साहिबगंज : नव पदस्थापित एसपी हृददीप पी जनार्दनन ने पदभार ग्रहण करने के साथ शुक्रवार को अपराध गोष्ठी की. जिसमें उपस्थित पदाधिकारियों को एक माह के अंदर नये पैटर्न से काम करने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि पहले जिला कैसा चलता था यह जानकारी ना मुझे है और ना ही चाहिए. परंतु मेरा मकसद है कि शहरवासियों के सहयोग से साहिबगंज जिला अपराध मुक्त जिला बने.चूंकि आम जनता पुलिस से काफी डरती है और इस भय को मैं समाप्त करना चाहता हूं.
पुलिस-पब्लिक मिल कर शहर को अपराध मुक्त बनाने का कार्य किया जायेगा. वहीं किसी भी पुलिस पदाधिकारी के बारे में यदि कोई गलत काम करने की सूचना मिलती है तो उक्त पदाधिकारी कार्रवाई के लिए तैयार रहें. वहीं उन्होंने बैठक के दौरान लंबित मामले, फरार वारंटी, लाल वारंटी, वाहन जांच, अवैध लॉटरी कारोबार, ट्रकों से अवैध वसूली का धंधा जैसे मामलों पर जमकर खिंचाई की. इस मौके पर मुख्य रूप से डीएसपी ललन प्रसाद, इंस्पेक्टर राधिका रमण मिंज, थाना प्रभारी संजय कुमार, चंदन कुमार, ऋषिकेश राय, विनोद तिर्की, राजेश टुडू, संजीवकांत मिश्रा, अनूप प्रसाद सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.