25 दिसंबर को बोकारो एसबीआइ से 72 लॉकर काट कर करोड़ों के सोना व नकदी चोरी का मामला
Advertisement
संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए बोकारो पुलिस कर रही ताबड़तोड़ छापेमारी
25 दिसंबर को बोकारो एसबीआइ से 72 लॉकर काट कर करोड़ों के सोना व नकदी चोरी का मामला उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए लगातार बोकारो पुलिस स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर रही है, लेकिन अब तक पुलिस को सफलता नहीं मिली है. सूत्रों से […]
उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए लगातार बोकारो पुलिस स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर रही है, लेकिन अब तक पुलिस को सफलता नहीं मिली है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक की एडीएम बिल्डिंग शाखा बोकारो में बीते 25 दिसंबर के मध्य रात्रि 72 लॉकर काट कर करोड़ों के सोना व नकदी चोरी मामले में पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस अनुसंधान में चोर गिरोह के सरगना हसन चिकना के अलावा राधानगर थाना क्षेत्र के चोर गिरोह के कई सदस्यों की संलिप्तता पायी गयी है. मामले में बीते तीन दिनों से पुलिस की छापेमारी जारी है,
लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. बताया जा रहा है कि बुधवार की देर रात पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगने वाली थी. थाना क्षेत्र के चामाग्राम के एक ठिकाने पर दो संदिग्धों के होने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले दोनों अपराधी फरार हो गये. हालांकि मामले में पुलिस कुछ भी बताने में परहेज कर रही है.
पुलिस को चकमा दे रहे अपराधी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राधानगर थाना क्षेत्र के प्राणपुर, पियारपुर, पलासगाछी, अमानत सहित विभिन्न इलाकों में रहते हुए भी अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है. चोर गिरोह के कई सदस्यों के इलाके में होने की सूचना पुलिस को भी है, लेकिन बताया जा रहा है कि एक बड़ा गिरोह इन चोर गिरोह के संरक्षण में लगा हुआ है. जो पुलिस की हर गतिविधि की जानकारी चोरों को देता है इस कारण पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही अपराधी फरार हो जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement