Advertisement
अंधेरे में रहने को मजबूर हो गये सोनाढाबवासी
शिकारीपाड़ा : प्रखंड के सोनाढाब पंचायत के कई गांवों में बिजली आपूर्ति ठप है. इस कारण लगभग एक हजार की आबादी अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. पंचायत के बासकांदरी, बरमसिया, राजपाड़ा, रसनाला, सुगनीभाषा में बिजली पोल गिरने व कई पोलों में तार नहीं रहने से आपूर्ति ठप है. बांसकांदरी के ग्राम प्रधान छीता सोरेन […]
शिकारीपाड़ा : प्रखंड के सोनाढाब पंचायत के कई गांवों में बिजली आपूर्ति ठप है. इस कारण लगभग एक हजार की आबादी अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. पंचायत के बासकांदरी, बरमसिया, राजपाड़ा, रसनाला, सुगनीभाषा में बिजली पोल गिरने व कई पोलों में तार नहीं रहने से आपूर्ति ठप है.
बांसकांदरी के ग्राम प्रधान छीता सोरेन के अनुसार करीब पांच वर्ष पूर्व राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना से बिजली आयी थी. कुछ दिनों के बाद जलना बंद हो गया. स्थानीय मिस्त्री से पता चला कि ट्रांसफाॅर्मर खराब है. ग्रामीणों के साथ कई बार विभाग में शिकायत के बाद करीब छह माह पूर्व नया ट्रांसफाॅर्मर लगा दिया गया. लेकिन धरमपुर के पास पोल टूटने व गांव के बाहर कई पोलों में तार नहीं रहने से गांव के साथ-साथ बरमसिया, राजपाड़ा, रसनाला, रसनाला, सुगनीभाषा में आपूर्ति बहाल नहीं हो पायी. मताल मरांडी, मंगल किस्कू, सदनी मुर्मू, सोना टुडू, प्रमिला सोरेन, मीरु सोरेन ने बताया कि बिजली आपूर्ति बंद होने से बिजली के उपकरण बेकार हो चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement