18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानिकचक से अपहृत महिला तालझारी से बरामद

राजमहल : श्चिम बंगाल के मालदा जिला अंतर्गत मानिकचक थाना क्षेत्र के मथुरापुर से अपहृत जयश्री मंडल (20) नामक महिला तालझारी थाना क्षेत्र से बरामद हुई है. महिला ने पुलिस को बताया है कि पारिवारिक विवाद को लेकर उनके चाचा ससुर व मामा ससुर ने अपहरण कराया है. सात दिनों तक सात की संख्या में […]

राजमहल : श्चिम बंगाल के मालदा जिला अंतर्गत मानिकचक थाना क्षेत्र के मथुरापुर से अपहृत जयश्री मंडल (20) नामक महिला तालझारी थाना क्षेत्र से बरामद हुई है. महिला ने पुलिस को बताया है कि पारिवारिक विवाद को लेकर उनके चाचा ससुर व मामा ससुर ने अपहरण कराया है. सात दिनों तक सात की संख्या में अपहरणकर्ता उसे गंगा के आस-पास व गंगा में लेकर दिन रात घूमते रहे. हालांकि महिला ने अपने साथ किसी प्रकार के अभद्र व्यवहार से इनकार किया है. तालझारी पुलिस ने बुधवार को मानिकचक थाना पुलिस को बरामद महिला को सौंप दिये.

थाना पहुंची महिला

पुलिस को महिला ने बताया है कि बीते छह मई को जब वो शौच के लिए शाम में बगान की ओर गयी थी. पूर्व से घात लगाये 6-7 की संख्या में अपहरणकर्ताओं ने उसे दबोच कर अपहरण कर लिया. अपहरणकर्ताओं को चेहरा से पहचानती है परंतु नाम नहीं जानती है. कहा है कि गंगा में जहां अपहरणकर्ता उसे रखा हुआ था वहां उनके चाचा ससुर सुकेश मंडल व मामा ससुर अपहरणकर्ताओं से मिलने के लिये आये थे. उसके बाद अपहरणकर्ता उसे गंगा के रास्ते महाराजपुर मे छोड़कर चले गये. लोगों से पूछ-पूछ क र तालझारी थाना पहुंची और पुलिस को घटना की आप बीती बतायी. पुलिस ने महिला के परिजनों से फोन पर संपर्क कर घटना की जानकारी दी.

क्या कहते हैं महिला के पति

महिला के पति उदय मंडल ने बताया कि घटना के कई दिन बाद एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था. जिसने फोन पर धमकी देते हुए कहा था की चाचा के साथ चल रहे विवाद को समाप्त कर लो नहीं तो तुम्हारे पूरे परिवार को खत्म कर दिया जायेगा.

क्या कहती है बंगाल पुलिस

मानिकचक थाना के एएसआई सोमित्र सुकुमार ने बताया कि घटना को लेकर जयश्री मंडल के पति उदय मंडल द्वारा मिसिंग डायरी थाना में दिया गया था. पुलिस छानबीन में जुटी थी कि महिला की बरामदगी की सूचना तालझारी थाना से मिली. मामले को लेकर छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें