देवा पहाड़िया व तीमोती मालतो ने पत्र लिखकर मामले से एसडीओ को कराया अवगत
Advertisement
फैसले को अविलंब रद्द करे सरकार
देवा पहाड़िया व तीमोती मालतो ने पत्र लिखकर मामले से एसडीओ को कराया अवगत विभागीय आदेश को अविलंब रद्द करने की मांग की बरहेट : प्रखंड क्षेत्र के अरगोड़ी आदिम जनजाति विद्यालय परिसर में पहाड़िया समाज ने एक दिवसीय धरना दिया. जिसमें कल्याण विभाग द्वारा संचालित पहाड़िया आवासीय स्कूलों में गैर पहाड़िया बच्चों के नामांकन […]
विभागीय आदेश को अविलंब रद्द करने की मांग की
बरहेट : प्रखंड क्षेत्र के अरगोड़ी आदिम जनजाति विद्यालय परिसर में पहाड़िया समाज ने एक दिवसीय धरना दिया. जिसमें कल्याण विभाग द्वारा संचालित पहाड़िया आवासीय स्कूलों में गैर पहाड़िया बच्चों के नामांकन संबंधी विभाग के आदेश का विरोध जताया. अखिल भारतीय आदिम जनजाति विकास समिति दलदली बरहेट के उपाध्यक्ष देवा पहाड़िया व तीमोती मालतो के संयुक्त हस्ताक्षर से एसडीओ को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया गया.
पत्र में लिखा गया है कि कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव सीके सिंह द्वारा जारी आदेश में कल्याण विभाग द्वारा संचालित आदिम जनजाति विद्यालयों में गैर पहाड़िया (संताल )बच्चों का नामांकन लिया जायेगा, जिसका पहाड़िया समाज विरोध करता है. इसको लेकर सभी आदिम जनजाति विद्यालयों में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम संस्था व हिल एसेंबली पहाड़िया महासभा के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. धरनार्थियों ने विभागीय आदेश को अविलंब रद्द करने तथा यथावत स्थिति में विद्यालय का संचालन किये जाने का मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement