18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना माइनिंग चालान के पांच वाहन जब्त

हाइवे मोड़ के पास सीओ ने की छापेमारी बोरियो : सीओ आशीष मंडल ने गुरुवार की अहले सुबह प्रखंड क्षेत्र के हाइवे मोड़ समीप छापामारी अभियान चलाकर बिना माइनिंग चालान के ओवरलोड बालू लदा तीन ट्रक (जेएच 18डी 7872, जेएच4सी 6171,जेएच10क्यू1243) व चिप्स लदा दो हाइवा (जेएच 17एच1241, जेएच 17जे0131) को जब्त कर प्रखंड कार्यालय […]

हाइवे मोड़ के पास सीओ ने की छापेमारी

बोरियो : सीओ आशीष मंडल ने गुरुवार की अहले सुबह प्रखंड क्षेत्र के हाइवे मोड़ समीप छापामारी अभियान चलाकर बिना माइनिंग चालान के ओवरलोड बालू लदा तीन ट्रक (जेएच 18डी 7872, जेएच4सी 6171,जेएच10क्यू1243) व चिप्स लदा दो हाइवा (जेएच 17एच1241, जेएच 17जे0131) को जब्त कर प्रखंड कार्यालय परिसर में रखा है. सीओ बताया कि मामले की लिखित सूचना जिला खनन पदाधिकारी को दी गयी है. इसकी रोकथाम को लेकर क्षेत्र में अभियान चलाया जायेगा. बता दें कि रोजाना दर्जनों ट्रक में बिना माइनिंग चालान के लघु खनिज को साहिबगंज से बोरियो के रास्ते बिहार भेजा जाता है. इससे प्रतिदिन सरकार को लाखों के राजस्व का चुना लगता है.
बालू लदे सात वाहन जब्त
पतना. अनुमंडल पदाधिकारी चिंटु दोरांय बुरू ने गुरुवार को बरहरवा-बरहेट पथ के तलबड़िया के समीप पत्थर लदे दो हाइवा (एनएल01 एल8224, एनएल 1एए1636) एक बालू लदे पिकअप (जेएच0एजी8859) के अलावा चार बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ कर पतना प्रखंड मुख्यालय में रखा. एसडीओ श्री बुरू ने बताया कि पत्थर लदे हाइवा के चालक ने माइनिंग चालान प्रस्तुत नहीं किया. वहीं बालू लदे पांच वाहन व बिना माइनिंग के अवैध रूप से ले जाये जा रहे थे. सभी पकड़े वाहनों को जुर्माना वसूली कर खनन विभाग को लिखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें