नारायणपुर : गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य पथ नारायणपुर बस स्टैंड के पास बने भवन को शुक्रवर को जिला प्रशासन ने बुलडोजर से तोड़ दिया. मुआवाजा लेने के बाद भी छह लोगों का बस स्टैंड का अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा था. कार्रवाई का नेतृत्व बीडीओ सह सीओ जाहिर आलम ने किया. प्रखंड के नारायणपुर बस स्टैंड के पास एडीबी सम्पोषित अधिग्रहित भूमि पर अतिक्रमण करने का मामला जनसंवाद में गया था. शिकायत संख्या 201637892 पर अतिक्रमण खाली करने का आदेश जिला को दिया गया था.
अतिक्रमण से सड़क पर जाम तथा दुर्घटना की स्थिति बनी रहती थी. नारायणपुर के राजन मंडल, प्लॉट नंबर 1228, मदन मंडल प्लॉट नम्बर 1228, लश्करी शेख प्लॉट नंबर 1222, 1229, असगर शेख प्लॉट नम्बर 1229, बहाउदीन शेख प्लॉट नंबर 1222 और शोहराब शेख प्लॉट नंबर 1222 को खली करवाया गया. इस अवसर थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सहित पुलिस बल काफी संख्या में मौजूद थे. कर्मचारी निरंजन मिश्रा, अमीन प्रदीप मंडल, नारायणपुर कर्मचारी ताराचांद दास आदि भी टीम में थे.