18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रघुवर सरकार प्रचार-प्रसार की है सरकार : आलमगीर

साहिबगंज : पाकुड़ विधायक सह कांग्रेस सीएलपी लीडर आलमगीर आलम ने गुरुवार को स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से कहा कि राज्य की रघुवर सरकार बेलगाम हो गयी. सामूहिक दुष्कर्म के बाद बच्चियों की हत्या करने के कई मामले आये हैं. परंतु सरकार की ओर ऐसा किसी प्रकार का कोई बयान न आया और न ही […]

साहिबगंज : पाकुड़ विधायक सह कांग्रेस सीएलपी लीडर आलमगीर आलम ने गुरुवार को स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से कहा कि राज्य की रघुवर सरकार बेलगाम हो गयी. सामूहिक दुष्कर्म के बाद बच्चियों की हत्या करने के कई मामले आये हैं. परंतु सरकार की ओर ऐसा किसी प्रकार का कोई बयान न आया और न ही किसी प्रकार की कार्रवाई हो रही है. सरकार सिर्फ प्रचार प्रसार वाली सरकार बन कर रह गयी है.

बरहरवा की बिजली व्यवस्था होगी दुरुस्त: कहा कि बरहरवा के कई गांव के लोग पिछले छह वर्षों से बिजली समस्या से जूझ रहे हैं. वहीं ट्रांसफॉर्मर जला है तो कही जर्जर तार है. इस समस्या को लेकर आलमगीर आलम ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता व कार्यपालक से बात की और बिजली व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने को कहा.
नगर निकाय चुनाव में देंगे उम्मीदवार : नगर निगम, नगर पर्षद व नगर पंचायत के चुनाव में कांग्रेस धमखम से आयेगी. उन्होंने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्रों में चुनाव की तैयारी में जुटें. रही बात अन्य दलों से समझौता की तो यह आला कमान करेंगे. लेकिन कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में चुनाव में जुट जाये. बूथ स्तर पर कमेटी बनाये. इस मौके पर जिप सदस्य अशोक दास, बरकत खान, अविनाश ओझा, सत्यप्रकाश गोस्वामी, अजफर खान, बासकी यादव, कलिमुद्दीन आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें