18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुल िनर्माण नहीं हुआ तो करेंगे साहिबगंज बंद

साहिबगंज : जिला विकास समिति एवं गंगा पुल निर्माण संघर्ष समिति की संयुक्त बैठक मंगलवार को एलसी रोड स्थित प्रधान कार्यालय में उपाध्यक्ष व्यास कुमार पासवान की अध्यक्षता में हुई. इसमें समिति के केंद्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता उपस्थित थे. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगर जनवरी माह में साहिबगंज-मनिहारी गंगा पुल […]

साहिबगंज : जिला विकास समिति एवं गंगा पुल निर्माण संघर्ष समिति की संयुक्त बैठक मंगलवार को एलसी रोड स्थित प्रधान कार्यालय में उपाध्यक्ष व्यास कुमार पासवान की अध्यक्षता में हुई. इसमें समिति के केंद्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता उपस्थित थे. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगर जनवरी माह में साहिबगंज-मनिहारी गंगा पुल का निर्माण प्रारंभ नहीं होने पर साहिबगंज बंद का आह्वान, शहरी पेयजल आपूर्ति योजना पर काम शीघ्र शुरू कराने को लेकर सात जनवरी को साहिबगंज कॉलेज के सामने डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा के समक्ष एक दिवसीय धरना देकर आंदोलन का बिगुल फूंका जायेगा.

बैठक को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि साहिबगंज-मनिहारी गंगा पुल निर्माण में जानबूझ कर टालमटोल की नीति अपनायी जा रही है. इसे अब और बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. जबकि साहिबगंज-मनिहारी गंगा पुल निर्माण का शिलान्यास छह अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. उन्होंने कहा कि शहर की अत्यंत ज्वलंत समस्या पेयजल आपूर्ति, आर्सेनिक, फ्लोराइड व आयरनयुक्त पानी है. इससे साहिबगंज के लोगों को मुक्ति दिलाने व घर-घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर 2012 में शहरी जलापूर्ति योजना की शुरुआत हुई थी. छह वर्ष बीत जाने के बाद भी आम जनता को एक बूंद शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हुआ.

जबकि पेयजल एवं सीवरेज सिस्टम को लेकर पूरे शहर की सड़कों को खोद कर तहस-नहस कर दिया गया. बैठक में रजनीश कुमार चौधरी, मुरारी केसरी, अजीत कुमार, अवनीश चौधरी, जितेंद्र कुमार लाल, मो रासीद खान, उदय कुमार साह, दिलीप गुप्ता, रंजीत कुमार झा, सुभाष कुमार गुप्ता, बसंत श्रीवास्तव, उदयशंकर अवस्थी, कुमार श्रीकांत, अनीस अख्तर, मो, अशरफ रजा, मो नेहाल, गरीमन शर्मा, आलोक कुमार, चंदन सिंह, रामजी ठाकुर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें