25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन का हुआ चुनाव

मतदान सुबह सात से संध्या पांच बजे तक हुआ, मतगणना जारी 600 में 544 मतदाता ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग साहिबगंज : साहिबगंज झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के सत्र 2017-20 के लिये सात पदों व नौ डेलिगेट के पद के लिये मतदान गुरुवार को पुलिस लाइन मैदान स्थित कार्यालय के प्रांगण में इंस्पेक्टर आनंद […]

मतदान सुबह सात से संध्या पांच बजे तक हुआ, मतगणना जारी

600 में 544 मतदाता ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
साहिबगंज : साहिबगंज झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के सत्र 2017-20 के लिये सात पदों व नौ डेलिगेट के पद के लिये मतदान गुरुवार को पुलिस लाइन मैदान स्थित कार्यालय के प्रांगण में इंस्पेक्टर आनंद कुमार सिंह की देख रेख में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में हुआ. एक बूथ बनाये गये हैं. चुनाव में 600 में 544 मतदाता निर्धारित समय 5 बजे तक किया. देर शाम तक मतगणना जारी रहा. पर्यवेक्षक के रूप में रांची से आये प्रदेश उपाध्यक्ष मनोरंजन कुमार, प्रदेश संयुक्त महामंत्री बिरसा चोचा व मुख्य चुनाव पदाधिकारी जैप 9 के अध्यक्ष अनिल कुमार झा, मंत्री सुमन कुमार झा, उपाध्यक्ष अमित पासवान, संयुक्त मंत्री सुनील मरांडी, केंद्रीय मंत्री हरिओम तिवारी, कोषाध्यक्ष मुकेश यादव, बलराम ठाकुर के देखरेख में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान व मतगणना हुआ.
पूरे जिले से हवलदार व सिपाही 600 मतदाता में 544 मतदाता अपने मत का प्रयोग किया. देर शाम मतगणना होने के बाद रिजल्ट दिया जायेगा. नामांकन के बाद से ही एक महिला प्रत्याशी अध्यक्ष गुलनाज बेगम जनसंपर्क करती रही. तीन गुट के सदस्य अपने टीमों के साथ जिले के सभी थाना क्षेत्र में तैनात पुलिस कर्मी को अपने पक्ष में मतदान करने को लेकर वाहन से आये. तीनों गुट के सदस्यों ने अलग-अलग टुकड़ी में बांट कर देर रात तक जिले के सभी थाना सहित नगर, जिरवाबाड़ी, मुफस्सिल, मिर्जाचौकी व बोरियो थाना क्षेत्र से मोबाइल पर बात कर अपने अपने पक्ष में मतदान के लिये आ कर मतदाता कराया.
इस प्रकार है डेलिगेट प्रतिनिधि
आरक्षी 137 सीटू कुमार, हवलदार सुधीर सिंह, आरक्षी 145 सिदाम रविदास, आरक्षी 311 विजेश कुमार चंद्रा, आरक्षी 174 सुबास कुमार, आरक्षी 376 राजीव रंजन सिंह, आरक्षी 533 सकेन्द्र प्रसाद, आरक्षी 154 दिपक कुमार चौधरी, हवलदार बैजनाथ प्रसाद सिंह, हवलदार पप्पू कुमार यादव, आरक्षी 313 मानुएल सोरेन, आरक्षी 531 धीरेन्द्र कुमार सिंह, हवलदार सुग्रीव उरांव, हवलदार मो फैयान खां, आरक्षी 260 प्रभाष कुमार यादव, आरक्षी 444 संजय कुमार यादव, आरक्षी 211 आनंद कुमार दुबे, आरक्षी 517 मिथिलेश कुमार, आरक्षी 244 प्रशांत कुमार, आरक्षी 534 प्रेम प्रकाश सिंह, आरक्षी 180 अविनाश कुमार, आरक्षी 161 संतोष कुमार महतो, हवलदार कमलेश शर्मा, आरक्षी 367 उमेश यादव, आरक्षी 129 संजय रविदास, आरक्षी 143 गुरू प्रसाद महतो, आरक्षी 532 हीरा लाल मुर्मू, आरक्षी 341 पाउल मुर्मू, आरक्षी 52 चुन्नू प्रसाद मंडल, आरक्षी 418 सुमित कुमार, आरक्षी 215 अरिवंद कुमार दास, आरक्षी 66 इगनोसिस मरांडी, आरक्षी 187 नंद किशोर मालतो, हवलदार रूपलाल उरांव, आरक्षी 90 परमजित राम, आरक्षी 248 सुनिल शर्मा, चा. आरक्षी 358 राकेश कुमार सिंह, आरक्षी 481 कमलेश कुमार झा, हवलदार सिमोन लकड़ा, हवलदार सोने लाल हांसदा का नाम दर्ज है.
ये हैं मैदान में
अध्यक्ष पद के लिये एक महिला प्रत्याशी सिपाही गुलनाज बेगम
नंदकिशोर झा गुट में
सभापति- हवलदार नंदकिशोर झा, उपसभापति- आरक्षी 434 अजय रजक,
सचिव- आरक्षी 285 एमानुएल टुडू, कोषाध्यक्ष- चा0 आरक्षी 358 राकेश कुमार सिंह, संयुक्त सचिव आरक्षी 20 मनीष कुमार, केंद्रीय सदस्य आरक्षी 278 सुनील शर्मा, अंकेक्षख आरक्षी 155 मो0 जमील व नौ डेलिगेटहै.
पंकज कुमार गुट
सभापति- साक्षर आरक्षी 193 पंकज कुमार,
उपसभापति- चालक आरक्षी 355 मंटू कुमार पासवान,
सचिव- चालक आरक्षी 461 सुरेंद्र हांसदा, कोषाध्यक्ष आरक्षी 33 मनोज कुमार चौबे, संयुक्त सचिव- आरक्षी 530 आशीष किस्कू, केंद्रीय सदस्य- आरक्षी 536 दिनेश कुमार,सहित नौ डेलिगेट है.
नरेंद्र महतो गुट
सभापति- आरक्षी 61 नरेंद्र महतो, उपसभापति- आरक्षी 41 संजय कुमार,
सचिव- हवलदार सनातन मुर्मू, कोषाध्यक्ष- आरक्षी 326 पवन यादव,
संयुक्त सचिव- आरक्षी 183 अवध बिहारी, कंेद्रीय सदस्य- आरक्षी 452 मार्केलियस हेम्ब्रम,
अंकेक्षक- आरक्षी 348 नवीन मुर्मू ने नौ डेलिगेट है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें