साहिबगंज : नगर थाना क्षेत्र के तालबन्ना निवासी मुकेश कुमार यादव मंगलवार की दोपहर रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित विधायक अनंत ओझा के पास अपनी पत्नी के साथ पहुंच गया. कहा : उसका छोटा भाई रवि कुमार यादव सोमवार रात से ही उसके साथ मारपीट कर रहा है. दोपहर में भी जब पत्नी कार्यक्रम में आयी तो अकेले पाकर उसके साथ पुन: मारपीट करने लगा. हालांकि विधायक ने उसे सबसे इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
साथ ही मामले की शिकायत थाने में करने की सलाह दी. वहां मौजूद मुकेश की पत्नी ने कहा वह इलाज करा कर सीधे थाने जायेगी. इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि अब तक किसी प्रकार कोई शिकायत नहीं आयी है. वहीं दूसरी ओर रवि कुमार यादव ने बताया कि मुकेश उसके बड़े भाई हैं. और वह रोजाना शराब पी कर घर में हंगामा करते हैं.