राष्ट्रीय लोक अदालत. एक करोड़ 68 लाख 74 हजार 19 रुपये का सेटलमेंट
Advertisement
आपसी सुलह से 918 मामले निबटाये
राष्ट्रीय लोक अदालत. एक करोड़ 68 लाख 74 हजार 19 रुपये का सेटलमेंट साहिबगंज : शनिवार को सुबह 11 बजे सिविल कोर्ट साहिबगंज में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोपाल कुमार राय ने किया. कार्यक्रम का मंच संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव आनंदमणि त्रिपाठी […]
साहिबगंज : शनिवार को सुबह 11 बजे सिविल कोर्ट साहिबगंज में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोपाल कुमार राय ने किया. कार्यक्रम का मंच संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव आनंदमणि त्रिपाठी ने किया. इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरबी सिंह ने कहा कि पंच परमेश्वर का ही परिमार्जित रूप है आज का लोक अदालत. मंच पर जिले के सभी व्यापारियों का कार्यपालिका एवं पुलिस प्रशासन का संयुक्त व सम्मिलित शक्ति कार्य करते हैं.
लोक अदालत में निबटारा मामले की अपील नहीं होती है. शिविर को पुलिस अधीक्षक, डीसी संघ अध्यक्ष प्रेमनाथ तिवारी, सचिव विजय कर्ण ने भी संबोधित किया. सुनवाई के लिए कुल सात बेंचों का गठन किया गया था. सभी बेंचों से कुल 918 मामले का निबटारा किया गया.
विभिन्न मामलों से कुल एक करोड़ 68 लाख 74 हजार 19 रुपये सेटलमेंट राजस्व की वसूली हुई. मौके पर सदर एसडीओ अमित प्रकाश, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अनूप तिर्की, रेेलवे न्यायिक दंडाधिकारी मनोरंजन कुमार, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी डीएन शुक्ला, सीओ रामनरेश सोनी, एसी अनमोल सिंह, जिले के तमाम बैंक अधिकारी एवं बिजली, वन, उत्पाद विभाग के पदाधिकारी सहित अधिवक्ता डीके सिंह, अरविंद गोयल, गौतम प्रसाद सिंह, अनिस अहमद, मुरलीधर साह, चंद्रशेखर सिन्हा, कृष्णा शर्मा, अजय पंडित, नवीन निर्माण, रमेश श्रीवास्तव, सरदार आनंद गोपाल सिंह सहित दर्जनों अधिवक्ता एवं सैकड़ों न्याय प्रार्थी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement