साहिबगंज : किसी भी रैयत को नुकसान पहुंचा कर सरकार कोई भी विकास योजना नहीं बनायेगी. लेकिन जिले का विकास होने से यहां के लोगो का आर्थिक विकास होगा और सभी लोग आर्थिक रूप से संपन्न हाेगें. उक्त बातें प्रदेश भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष से पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू ने मंगलवार को साहिबगंज परिसदन में प्रभात खबर से कही. श्री मुर्मू ने अपने निजी कार्य से साहिबगंज आये थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोहंडा के 5000 एकड़ भूमि अधिग्रहण को लेकर रैयतों के बीच जो गलतफहमी है,
इसके पीछे विकास विरोधी ताकतें हैं जो यह नहीं चाहते हैं कि पूरे देश के साथ-साथ साहिबगंज का भी विकास हो. यह पहली सरकार है जो साहिबगंज स्मार्ट सिटी व औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करना चाहती है. सरकार जिस प्रकार से साहिबगंज की विकास के लिए बेचैन है. 2022 तक साहिबगंज की पूरी तस्वीर ही बदल जायेगी. मौके पर भाजपा नेता सुनील सिंह हेमलाल मुर्मू के पुत्र अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.