18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्लास्टिंग व प्रदूषण से परेशान हैं ग्रामीण

ग्रामीणों को सता रहा बीमारी का खतरा कई बार ब्लास्टिंग से घरों में पड़ जाती हैं दरारें जाम के कारण लगी वाहनों की लंबी कतार बोरियो/साहिबगंज : ब्लास्टिंग से परेशान दुर्गाटोला पंचायत के लोहंडा माको गांव के ग्रामीणों का गुस्सा शनिवार को भड़क गया. गांव समीप सैकड़ों पहाड़िया समुदाय के ग्रामीणों ने खदान जानेवाली सड़क […]

ग्रामीणों को सता रहा बीमारी का खतरा

कई बार ब्लास्टिंग से घरों में पड़ जाती हैं दरारें
जाम के कारण लगी वाहनों की लंबी कतार
बोरियो/साहिबगंज : ब्लास्टिंग से परेशान दुर्गाटोला पंचायत के लोहंडा माको गांव के ग्रामीणों का गुस्सा शनिवार को भड़क गया. गांव समीप सैकड़ों पहाड़िया समुदाय के ग्रामीणों ने खदान जानेवाली सड़क को जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया है. इस दौरान दर्जनों हाइवा जाम में फंस गये.
प्रदर्शन का नेतृत्व मुखिया गांगू पहाड़िया ने किया. बताया कि मौजा में बिरजू पहाड़िया की जमीन निखिल ठाकुर ने कई वर्षों से पत्थर उत्खनन के लिए किये जा रहे ब्लास्टिंग आसपास के गांव में जीवन-यापन कर रहे लोगों को काफी परेशानी सामना करना पड़ता है. ब्लास्टिंग प्रदूषण का खतरा बना रहता है. बताया कि पूर्व में जिला खनन पदाधिकारी को समस्या से अवगत कराया गया था. पर अब तक कार्रवाई नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने उग्र होकर सड़क जाम कर दिया. मौके पर गोपी हांसदा, चांदू पहाड़िया, सोमाय टुडू, रिंचू हेंब्रम, प्रधान बेसरा, चरण मुर्मू, जया मोसोमात, सुरजी पहाडिन, बंदरो पहाड़िन, मैसा पहाड़िया, जबरा पहाड़िया, चंदू पहाड़िया, बिरजू पहाड़िया, रमी पहाड़िन, गांगू पहाड़िया समेत अन्य उपस्थित थे.
खनन से पहाड़ी क्षेत्र में जल स्तर नीचे जाने से पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. पहाड़ पर झरना में पानी नहीं है. इस कारण पहाड़िया के सामने पेयजल व खेती के लिये पानी की बड़ी समस्या हो गयी है. यदि इन खदान को बंद नहीं किया जाता है, तो पहाड़ पर जिंदगी एक समस्या बन जायेगी.
गांगू पहाड़िया, मुखिया
लोहंडा माको में 2012 में जमीन तीन हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से बिक रही है. सरकारी दर बढ़ा कर आठ हजार प्रति एकड़ प्रति वर्ष कर दिया गया है. जमीन पर खनन होने से झरना का पानी सूख गया. पानी पीने को नहीं मिलता है. खेती पर भी प्रभाव पड़ रहा है.
छोटा जंगलू, रैयत
क्या कहते हैं पदाधिकारी
ग्रामीणों की शिकायत की पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
आशीष मंडल, बीडीओ, बोरियो
खदान बंद करने की मांग करते हैं तो गोली मारने की धमकी दी जाती है. कुछ दिन पहले हमलोग खनन से मना किया, तो मेरी बेटी समोटी पहाड़िया को डंडा से मार जख्मी कर दिया गया था.
बीजू पहाड़िया, रैयत
लीज खदान से यदि ग्रामीणों को यदि कोई परेशानी हो रही है, तो लिखित शिकायत मिलने पर खदान की जांच की जायेगी. यदि खनन के दौरान नियम का पालन नहीं होगा, तो डीसी की अनुमति से लीज रद्द करने की भी कार्रवाई की जायेगी.
कृष्ण कुमार किस्कू, जिला खनन पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें