सदस्यों ने पिछली बैठक में सरकार को एक माह का अल्टीमेटम दिया था
Advertisement
गंगा पुल निर्माण में देरी पर नाराजगी
सदस्यों ने पिछली बैठक में सरकार को एक माह का अल्टीमेटम दिया था गंगा पुल का टेंडर खोलने की तिथि चौदह बार बढ़ाने का विरोध केंद्र पर लगाया टालमटोल नीति अपनाने का आरोप साहिबगंज : शहर के एलसी रोड स्थित प्रधान कार्यालय में शनिवार को गंगा पुल निर्माण संघर्ष समिति की बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष मुरलीधर […]
गंगा पुल का टेंडर खोलने की तिथि चौदह बार बढ़ाने का विरोध
केंद्र पर लगाया टालमटोल नीति अपनाने का आरोप
साहिबगंज : शहर के एलसी रोड स्थित प्रधान कार्यालय में शनिवार को गंगा पुल निर्माण संघर्ष समिति की बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष मुरलीधर ठाकुर के नेतृत्व में हुई. इस दौरान केंद्रीय अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने कहा कि पिछली बैठक में केंद्र सरकार को एक माह के अंदर गंगा पुल का निर्माण कार्य आरंभ करने का अल्टीमेटम दिया गया था, परंतु फिर भी पुल का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया, इसलिए अब समिति के पास आंदोलन के अलावा और कोई रास्ता नहीं रह गया है. केंद्र सरकार साहिबगंज मनिहारी गंगा पुल का निर्माण करने में जानबूझ कर टाल-मटोल की नीति अपना रही है. उन्होंने कहा कि साहिबगंज-मनिहारी गंगा पुल का टेंडर निकले हुए आज पूरे दो वर्ष हो गये हैं, लेकिन अभी तक टेंडर फाइनल नहीं किया जा सका है, जो केंद्र सरकार की विफलता का परिचायक है.
साहिबगंज मनिहारी गंगा पुल का टेंडर दो दिसंबर 2015 को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण नयी दिल्ली के द्वारा निकाला गया था और टेंडर खोलने की तिथि 16 जनवरी 2016 निर्धारित की गयी थी, लेकिन तब से अब तक टेंडर खोलने की तिथि 14 बार बढ़ाने के बाद भी टेंडर फाइनल नहीं किया जा सका है. 14वीं बार पुन: टेंडर खोलने की तिथि 17 नवंबर 2016 तक बढ़ायी गयी. इसके बाद भी टेंडर फाइनल नहीं हुआ और टेेंडर की फाइल भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण नयी दिल्ली के कार्यालय में धूल फांक रही है. केंद्र सरकार जानबूझ कर गंगा पुल का निर्माण कार्य लोकसभा चुनाव 2019 तक रोक कर रखना चाह रही है, लेकिन अगली सरकार भाजपा की नहीं बनी तो गंगा पुल का निर्माण हमेशा के लिये खटाई में पड़ जायेगा. पिछली बैठक में केंद्र सरकार को एक माह के अंदर गंगा पुल का निर्माण कार्य आरंभ करने का अल्टीमेट दिया गया था. एक माह की अवधि भी पूरी हो गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि 12 दिसंबर को साहिबगंज स्टेशन चौक पर एक दिवसीय धरना देकर पुल के शीघ्र निर्माण कार्य आरंभ करने की मांग को लेकर आंदोलन का बिगुल फूंका जायेगा. अगर फिर भी कार्य आरंभ नहीं किया गया तो साहिबगंज बंद किया जायेगा. बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय पांडेय, मुरलीधर ठाकुर, विनोद कुमार यादव, जगत किशोर यादव, विजय कुमार झा, विकास कुमार चौधरी, लक्ष्मण राय, अवनीश चौधरी, रजनीश चौधरी, रवि मोदी, राजेंद्र प्रसाद, लोकनाथ यादव, वैद्यकृष्ण कुमार, व्यास कुमार, मुरारी केशरी, अजीत कुमार, बसंत श्रीवास्तव, विश्वजीत कुमार, विनय केशरी, प्रदीप कुमार सिंह, गौतम कुमार पासवान, अशरफ रजा, नेहाल एवं गरीमन शर्मा
उपस्थित थे .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement