18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक चोर गिरोह के अड्डों पर पुलिस का छापा, दो बाइक जब्त

उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के प्राणपुर के कई संदग्धि ठिकानों पर राजमहल अनुमंडल पुलिस ने बाइक चोर गिरोह की तालाश में छापेमारी की. कार्रवाई का नेतृत्व राजमहल डीएसपी सुनील कुमार ने किया. टीम में तालझारी, राजमहल, बरहरवा एवं राधानगर थाना पुलिस थी. राधानगर थाना क्षेत्र के प्रणपुर एवं बापछाड़ा गांव के कई ठिकानों पर […]

उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के प्राणपुर के कई संदग्धि ठिकानों पर राजमहल अनुमंडल पुलिस ने बाइक चोर गिरोह की तालाश में छापेमारी की. कार्रवाई का नेतृत्व राजमहल डीएसपी सुनील कुमार ने किया. टीम में तालझारी, राजमहल, बरहरवा एवं राधानगर थाना पुलिस थी. राधानगर थाना क्षेत्र के प्रणपुर एवं बापछाड़ा गांव के कई ठिकानों पर छापेमारी की गयी.

बापछाड़ा के कथित मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सदस्य कालु शेख के घर में छापेमारी की गयी. वह नहीं मिला. साथ ही उसी गांव की पंचायत समिति सदस्य तस्लीमा बीवी के घर भी पुलिस ने छापेमारी की. पंसस के पति मताहर शेख की पल्सर बाइक के कागजात न रहने के कारण थाना ले आयी. दक्षिण पियारपुर के नाशधाट के समीप एक बाइक पर सवार दो युवकों को भी पुलिस थाना लायी. जब्त दोनों बाईक (जेएच18 बी 3851 एवं डब्ल्यू बी66के 0768) के मालिक से कागजत की मांग की गयी है.

तालझारी में गिरफ्तार दोनों युवकों की निशानदेही पर कार्रवाई
तालझारी थाना क्षेत्र के मसकलैया से पकड़ाये फुलवरिया निवासी मोहम्मद इमरान और राजबाड निवासी मोहम्मद फाइम शेख की निशानदेही पर राजमहल अनुमंडलीय पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की है. गिरोह के सरगना की तलाश में पुलिस प्राणपुर के बापछाड़ा गांव पहुंची थी. इस दौरान पुलिस को कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है. हालांकि पुलिस पंसस के घर से एक मोटरसाइकिल थाना लाकर छानबीन कर रही है.
जिलेभर में फैला है नेटवर्क
बाइक चोर गिरोह का नेटवर्क साहिबगंज जिले के विभिन्न क्षेत्रों में फैला हुआ है. इतना ही नहीं साहिबगंज जिले के अलावा आस-पास के क्षेत्रों में भी बाइक चोर गिरोह का सरगना सक्रिय रूप से काम करता है. जानकार बताते हैं कि क्षेत्र से चोरी के वाहनों को प्राणपुर के रास्ते पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश में खपाया जाता है. जहां अच्छी खासी कीमत मिलती है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्राणपुर के बापछाड़ा व 10 नंबर इलाके में चोर गिरोह के कई सरगना सक्रिय हैं जो चोरी के वाहनों के कलपुर्जों को अलग अलग कर खपाते हैं. बताया जाता है कि इंजन व चेचिस नम्बर को पंचिंग कर भी बदल दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें