साहिबगंज : जिप अध्यक्ष रेणुका मुर्मू ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, मनरेगा कमीश्नर, डीसी सहित कई पदाधिकारी को पत्र लिखकर साहिबगंज जिले के तीन प्रखंड के दर्जनों योजनाओं में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए जांच कराने की मांग की थी. इसी कड़ी में मनरेगा आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी के निर्देश पर लोकपाल अब्दुल सुभान ने बरहेट प्रखंड में तीन योजनाओं का निरीक्षण किया. अब्दुल सुभान ने बताया कि बरहेट प्रखंड के बरमसिया पंचायत के अमरपुर से पथरचपटी गांव तक मिट्टी मोरम सड़क निर्माण कार्य,
बरमसिया पंचायत के ही पीडब्ल्यूडी रोड से छोटा चंद्रगोड़ा तक मिट्टी मोरम सड़क निर्माण कार्य, पंडारी ग्राम में मैसा पहाड़िया के तालाब का जीर्णोद्धार की जांच की गयी. यह कार्य वर्ष 2011-12 का लिया गया है. जांच में मोरंग तो नहीं दिखा लेकिन कुछ पत्थरें मिली हैं. जिससे लगता है कि कार्य किया गया. लेकिन बरसात में बह गया है. उन्होंने कहा कि प्रखंड के ही लबरी पंचायत ग्राम गिलहा में बेटका बेसरा के जमीन पर तालाब निर्माण कार्य को देखना है. निरीक्षण के क्रम में लालू भगत व अन्य लोग उपस्थित थे.