पतना : बीएसके कॉलेज द्वारा झिकटिया खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन 100, 200, 400 व 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता छात्र-छात्राओं के बीच खेली गयी. जिसमें सौ मीटर दौड़ में छात्र प्रमोद टुडू, छात्रा पौलिना हांसदा, दो सौ मीटर के छात्र प्रमोद टफडू व छात्रा पौलिना हांसदा, चार सौ मीटर दौड़ में छात्र प्रमोद टुडू व पंद्रह सौ मीटर दौड़ में छात्र रॉकी कुमार मंडल प्रथम स्थान पर रहे. वहीं गोला फेंक में छात्र प्रमोद टुडू, छात्रा मनीषा मुर्मू,
डिस्कर थ्रो में छात्र नागेश किस्कू व छात्रा कटरीना मुर्मू, हाई जंप में छात्र संजय मुर्मू व छात्रा पौलिना हांसदा व लांग जंप में छात्र संजय मुर्मू व छात्रा संजनी हेंब्रम ने प्रथम स्थान हासिल किया. खेल प्रतियोगिता संपन्न होने के पश्चात विजेता छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रघुनंदन राम ने महाविद्यालय खेल प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया. खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में खेल प्रभारी प्रो विवेकानंद राय, सह खेल प्रभारी संजय हांसदा ने अपना योगदान दिया. मौके पर संजय हांसदा, लखन मुर्मू, मंगत किस्कू, बबलू टुडू, हेमा बास्की, गुड़वा बेसरा सहित अन्य मौजूद थे.