साहिबगंज : चेतना विकास व प्लान इंडिया की सामूहिक प्रयास से ही बाल शोषण व अपराध पर अंकुश लग पायेगा. यह बातें झालसा सचिव आनंद मणि त्रिपाठी ने शुक्रवार को न्यू परिसदन सभागार बाल संरक्षण अधिनियम पर आयोजित कार्यशाला में कही. उन्होंने कहा कि जन्मजात कोई अपराधी नहीं होता है. बच्चे किस परिस्थिति में अपराध, गलत संगत, अशिक्षा के अभाव से अपराध के दलदल में फंस जाते हैं. ऐसे बच्चों के हालात समझते हुए उसके दूर करने का प्रयास करना चाहिए.
उनके साथ अपराधी की तहत व्यवहार नहीं होना चाहिए. साथ ही बाल संरक्षण के प्रति समाज में लोगों को जागरूक होना होगा. वहीं कार्यशाला का संचालन निदेशिका चेतना विकास की रानी कुमारी ने किया. वहीं बाल मंत्री परियोजना कंकना वर्मन व जिला समन्वयक अजय पाठक ने भी लोगों को संवेदनशील बनने और बाल संरक्षण के मुद्दों से निबटने के नियमों के बारे में बताया.
मौके पर बार बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी, रूबी कुमारी, एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेमनाथ तिवारी, अधिवक्ता शिवशंकर दुबे, जनार्दन प्रसाद साह, ज्योति ओझा, कृष्णा महावर, बचन श्रीवास्तव, सच्चिदानंद पांडेय, मुनीलाल मंडल, सुधा कुमारी, बबीता कुमारी, कुलेंदु प्रसाद, आदित्य मिश्रा, दिनेश शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.