18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोटरसाइकिल से कुचल कर मौत

दुखद . छठ पर्व मनाने बहन के घर आया था पप्पू, लौट रहा था मंदिर से राजमहल : राजमहल थाना क्षेत्र के राजमहल-तीनपहाड़ मुख्य पथ पर मंडई कॉलेज के समीप मंगलवार संध्या मोटरसाइकिल की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक पटना कंकड़बाघ निवासी पप्पू कुमार साहा 45 […]

दुखद . छठ पर्व मनाने बहन के घर आया था पप्पू, लौट रहा था मंदिर से

राजमहल : राजमहल थाना क्षेत्र के राजमहल-तीनपहाड़ मुख्य पथ पर मंडई कॉलेज के समीप मंगलवार संध्या मोटरसाइकिल की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक पटना कंकड़बाघ निवासी पप्पू कुमार साहा 45 वर्ष मंडई स्थित मां पगली दुर्गा मंदिर से संध्या लगभग 5:30 बजे दर्शन कर ठेलागाड़ी से अपने बहन के घर राजमहल आ रहा था, तभी राजमहल से तीनपहाड़ की ओर जा रही मोटरसाइकिल संख्या जेएच18एफ1776, जेएच01सीजी3717 तेज रफ्तार से आपस में ओवरटेक करते समय एक मोटरसाइकिल की टक्कर ठेलागाड़ी से हो गयी.
जिसमें सवार पप्पू साह रोड पे जा गिरा और पीछे से दूसरे मोटरसाइकिल उनके ऊपर से जा गुजरी जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गये. आस-पास के लोगों के मदद से अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों द्वारा मरीज की स्थिति बिगड़ती देख रेफर कर दिया गया. भागलपुर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मृत्यु हो गयी. मृत्यु की सूचना मिलते ही बहन का रो-रो कर बुरा हाल हो गया शव को देख बार-बार बेहोश हो रही थी. मामले को लेकर थाना पुलिस छानबीन में जुटी है. छठपर्व पर्व मनाने को लेकर पप्पू कुमार साहा कासिम बाजार स्थित अपने बहन के घर आया था.
कहते हैं थाना प्रभारी
शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जायेगी.
शिवकुमार सिंह, थाना प्रभारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें