18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में कालाजार खोज अभियान 16 से : सीएस

साहिबगंज सदर व मंडरो प्रखंड के साहियाओं का हुआ सम्मेलन क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करने का दिया निर्देश साहिबगंज : जिले में 16 अक्तूबर से कालाजार रोगी खोज अभियान का शुभारंभ किया जायेगा. इसके लिए सभी साहिया अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करें. यह बातें सीएस डॉ बी मरांडी ने मंगलवार को पुराने सदर अस्पताल प्रांगण में […]

साहिबगंज सदर व मंडरो प्रखंड के साहियाओं का हुआ सम्मेलन

क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करने का
दिया निर्देश
साहिबगंज : जिले में 16 अक्तूबर से कालाजार रोगी खोज अभियान का शुभारंभ किया जायेगा. इसके लिए सभी साहिया अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करें. यह बातें सीएस डॉ बी मरांडी ने मंगलवार को पुराने सदर अस्पताल प्रांगण में आयोजित सदर व मंडरो प्रखंड के साहियाओं की सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि जिले के मंडरो प्रखंड में कालाजार के मरीजों की संख्या सबसे अधिक है. हालांकि पहले से बहुत कम हुआ है. इसे शून्य करना है. उन्होंने कालाजार की रोकथाम के लिए सभी घरों और उसके आसपास छिड़काव कराने की बात कही. सीएस ने डॉ बी मरांडी ने बताया कि 31 दिसंबर तक जिला को कालाजार मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है.
एक माह तक चलने वाले अभियान में एमपीडब्ल्यू, साहिया, संस्था केयर इंडिया व न्यू कांसेप्ट की टीम जिले में घर- घर तक जाकर कालाजार पीड़ित की खोज करेगी. जिले में सबसे अधिक मंडरो, बरहेट व पतना प्रखंड प्रभावित इलाका है. उन्होंने बताया कि 11 को बरहेट, पतना व बरहरवा, 13 को राजमहल, उधवा व तालझारी क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविका, सहायिकाओं समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. कालाजार प्रभावित इलाके में स्वास्थ्य विभाग नि:शुल्क चिकित्सा करेगी. इस अवसर पर डीएमओ डॉ विजय हांसदा, डीटीओ डॉ दिनेश मुर्मू, एमओ डॉ मोहन पासवान, डॉ महमूद आलम, डीपीओ मानस कुमार, सती बाबू, राजीव रंजन, ललित, वरुण, शशि समेत दर्जनों सेविका- सहायिका उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें