23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंजुमन नगर में वन विभाग की जमीन काटी

साहिबगंज : जिले में भू-माफियाओं की नजर अब वन भूमि पर भी पड़ गयी है. शहर के अंजुमननगर से सटे साहिबगंज कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय से सटे पहाड़ की जमीन पर भू-माफियाओं की नजर पड़ गयी है. जिस जमीन को जेसीबी से समतल किया जा रहा है. वह जमीन हकीकत में वन विभाग की […]

साहिबगंज : जिले में भू-माफियाओं की नजर अब वन भूमि पर भी पड़ गयी है. शहर के अंजुमननगर से सटे साहिबगंज कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय से सटे पहाड़ की जमीन पर भू-माफियाओं की नजर पड़ गयी है.
जिस जमीन को जेसीबी से समतल किया जा रहा है. वह जमीन हकीकत में वन विभाग की है. पहाड़ की तलहटी से सटा धोबी झरना से लेकर पावर ग्रिड तक वन भूमि का लालाटोक मौजा है, जो वन प्रमंडल के अधीन आता है. इस प्रकार कस्तूरबा गांधी अवासीय विद्यालय के बगल से पहाड़िया जनजातियों के आने-जाने का रास्ता है. इसे भू-माफियाओं ने जेसीबी चलाकर काट दिया है. आदिवासी इसी रास्ते से साहिबगंज हाट और बाजार आते हैं.. उनका रास्ता बंद हो जायेगा.
क्या कहते हैं वनाधिकारी
वन भूमि को बेचने वाले सीधे जेल जायेंगे. लालाटोक की वनभूमि को बेचने की सूचना हमे भी मिली है. हमारे अमीन उक्त स्थल पर जा कर जांच करेंगे, और यदि कोई दोषी पाया गया तो कार्रवाई होगी.
मनीष तिवारी, वन प्रमंडल पदाधिकारी
अपर समाहर्ता बोले
कस्तूरबा विद्यालय के पास के पहाड़ को बेचने की जानकारी नहीं है. हम इस मामले में मंडरो अंचलाधिकारी से जांच करायेंगे. इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. जमीन माफियाओं पर नकेल कसी जायेगी.
अनमोल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें