मृत डीलर की पत्नी ने लगाया आरोप, कहा
Advertisement
पुलिस कार्रवाई करती, तो बच जाती पति की जान
मृत डीलर की पत्नी ने लगाया आरोप, कहा मारपीट व जान से मारने की धमकी को लेकर एक सप्ताह पूर्व डीलर ने पुलिस को दिया था आवेदन तालझारी : थाना क्षेत्र के करणपूरा पंचायत के जमालपुर गांव निवासी जनवितरण प्रणाली दुकानदार मृतक फागू हेंब्रम की पत्नी ने पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप […]
मारपीट व जान से मारने की धमकी को लेकर एक सप्ताह पूर्व डीलर ने पुलिस को दिया था आवेदन
तालझारी : थाना क्षेत्र के करणपूरा पंचायत के जमालपुर गांव निवासी जनवितरण प्रणाली दुकानदार मृतक फागू हेंब्रम की पत्नी ने पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. 27 सितंबर को फागु तालझारी प्रखंड से केरोसिन उठाव करने को लेकर जा रहे थे, इसी क्रम में छह लोगों ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी. मृत डीलर फागू हेंब्रम ने थाना पुलिस को आवेदन देकर बताया था कि निकिल यादव, मो जब्बार, मो करीम, सुरेश ठाकुर, मो हसनैन व मो पिंटू द्वारा मारपीट करने व दो हजार रुपये छीन कर जान से मारने की धमकी दी है. मृतक की पत्नी का आरोप है कि तालझारी थाना पुलिस आवेदन पर संज्ञान ले लेती,
तो उसके पति का जान बच सकती थी. इसको लेकर जन वितरण प्रणाली दुकानदार व समाजसेवियों ने भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है और कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. थाना प्रभारी रामहरिश निराला ने कहा कि फागू हेंब्रम के आवेदन पर पुलिस अनुसंधान कर कार्रवाई की प्रक्रिया में जुटी थी.
एक को लिया हिरासत
तालझारी थाना प्रभारी ने कहा कि मामले में सुरेश ठाकुर नामक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. राजमहल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार घटनास्थल पहुंच कर स्वयं छानबीन में जुट गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement