साहिबगंज : मुफस्सिल थाना के हाजीपुर दियारा निवासी विपिन रजक पिता उमाकांत रजक ने सोमवार देर शाम मुफस्सिल थाना में नौकरी का झांसा देकर चार लाख ठगी के मामले में बाखरपुर भागलपुर बिहार के मिथिलेश मंडल पिता पृथ्वी चंद्र मंडल कांड संख्या 102/17 धारा 420,401 प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
पीड़ित विपिन रजक ने बताया कि तीन अप्रैल 2016 को सीआरपीएफ की परीक्षा देने मुजफ्फरपुर गया था. जहां परीक्षा केंद्र पर बगल के रहने वाले बताकर जान पहचान बनायी उसके बाद कहा कि अफसरों से अच्छा संबंध है सीआरपीएफ में उसकी नौकरी लगा देंगे. नौकरी होने के बाद चार लाख रुपया देने की बात कही. किंतु बार बार फोन कर एकाउंट नंबर देकर काम होने की बात कर चार लाख रुपये विभिन्न तिथियों को एकाउंट नंबर पर ले लिया. बाद में संपर्क किया तो मोबाइल ऑफ व पता पर जाने पर भेंट नहीं हो रहा है. इधर मेरे बूढ़े मां बाप को चिंता का रो-रो कर बुरा हाल है.