अमड़ापाड़ा : स्थानीय मुख्य बाजार के डाकघर के समीप स्थित सुमन इलेक्ट्रॉनिक्स व मोबाइल दुकान में चोरी का मामला सामने आया है. अज्ञात चोर ने रात को दुकान के कच्चे छत एलबेस्टर को हटा कर दुकान में घुस कर हजारों की राशि के सामान की चोरी की है. घटना के बाबत दुकानदार रंजन कुमार ने बताया कि बीती रात वे दुकान बंद कर घर चले गये थे,
सुबह दुकान खोला तो सामान को तितर बितर पाया. ऊपर देखा तो एलबेस्टर का छत एक ओर हटा दिया गया था और दुकान से मोबाइल, बैटरी, चार्जर गायब थे. घटना के सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही जेएसआइ आर के मिश्रा सदलबल पहुंचे.
दुकान की आवश्यक जांच पड़ताल व छानबीन की. इसके बाद फॉरेंसिक टीम को इसकी सूचना दी गयी. सूचना पाकर फॉरेंसिक एक्सपर्ट पुअनि खद्दी कुजूर पाकुड़ से घटना स्थल पर पहुंच मुआयना किया. पुलिस मामले को लेकर छानबीन में जुटी है.