उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र मीरनगर गांव में शनिवार को भिक्षाटन कर रही महिला की पीट-पीट कर हत्या मामले में पुलिस ने रविवार की रात राधानगर थाना पुलिस ने छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. सोमवार को पूछताछ एवं सत्यापन के बाद चारों आरोपितों को जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार, रविवार की रात राधानगर थाना प्रभारी संजय प्रसाद के नेतृत्व में एएसआइ कैलाश प्रसाद साहा, रमेश कुमार, नवल किशोर राय व भारी संख्या में पुलिस बल की उपस्थिति में मीरनगर गांव में छापेमारी कर पुलिस पर हमला करने के आरोप में नामजद आरोपी छक्कु मंडल, माला देवी, असराउल शेख एवं गोविंद मंडल को गिरफ्तार किया है.
विदित हो कि महिला हत्या एवं पुलिस पर हमला करने तथा सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने को लेकर राधानगर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामला दर्ज किया है. वहीं साहिबगंज एसपी पी मुरूगन सोमवार को राधानगर थाना पहुंच कर गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की. इस दौरान उन्होंने गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी करने का निर्देश दिया.