18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमचंद्र ने साहित्य के माध्यम से सामाजिक सरोकार को समझाया

मुंशी प्रेमचंद्र की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में डीसी ने कहा साहिबगंज : महान साहित्यकार व उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद्र की जयंती पर सोमवार की शाम चौक बाजार स्थित अनंत कुमार सरस्वती सदन में स्कूली छात्रों के बीच निबंध प्रतियोगिता आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने प्रेमचंद्र […]

मुंशी प्रेमचंद्र की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में डीसी ने कहा

साहिबगंज : महान साहित्यकार व उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद्र की जयंती पर सोमवार की शाम चौक बाजार स्थित अनंत कुमार सरस्वती सदन में स्कूली छात्रों के बीच निबंध प्रतियोगिता आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने प्रेमचंद्र की तैलीय चित्र पर माल्यार्पण किया. तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया. इससे पूर्व शहर में 13 विद्यालयों की छात्रों द्वारा महान साहित्यकार प्रेमचंद्र की जीवनी पर निबंध के माध्यम से प्रकाश डाला. इस मौके पर मुख्य अतिथि डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने बताया कि मुझे काफी खुशी हो रही है कि इस तरह के कार्यक्रम यहां भी होता है.
उन्होंने भी महान साहित्यकार प्रेमचंद्र की जयंती पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अच्छे लोग देश व समाज के प्रति रुचि रखते और अपने अपने स्तर अपनी बात रखते है. उसी प्रकार प्रेमचंद्र ने भी उपन्यास के माध्यम से देश में हो रही कुरीतियों को दर्शाया है. वहीं विशिष्ट अतिथि डीडीसी नैंसी सहाय ने भी कार्यक्रम को देख काफी प्रसन्न हुई. उन्होंने कहा कि प्रेमचंद्र भी देश के महान हस्तियों में गिने जाते हैं. उन्होंने अपने साहित्य, उपन्यास सिर्फ हिंदी में ही नहीं उर्दू लीपी में भी लिखा है. वहीं मंच का संचालन कर रहे वरिष्ठ पत्रकार सुरेश निर्मल ने भी ऐसे कार्यक्रम की सराहना किया और आज भी और भविष्य में भी इस तरह की कार्यक्रम में अपनी सहभागिता होने की बात कही. वहीं दूसरी ओर शहर के स्कूली छात्रों के निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में भगवती प्रसाद पांडेय, मुरलीधर ठाकुर व आनंद मोदी ने भी अपना अपना विचार रखा. इस मौके पर मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष महावीर अग्रवाल, डीइओ मोहन चंद्र मोकिम, डॉ मोहन पासवान, प्रो कमल महावर, ललित स्वदेशी, नवीन भगत, शांति रावना लकड़ा, कैलाश आचार्य सहित शहर के कई बुद्धिजीवी व शिक्षक तथा छात्र छात्रा उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें