उधवा : प्रखंड मुख्यालय स्थित एसजीसवाइ सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति सदस्यों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख बसंती हांसदा ने की. बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बाल विकास परियोजना, मनरेगा, जन वितरण प्रणाली से जुड़ी बिंदुओं पर बारी-बारी से समीक्षा की गयी.
इस क्रम में जिन विद्यालयों में छात्रवृत्ति की राशि बच्चों को नहीं मिली है इसकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. सुदूर दियारा क्षेत्र अमानत दियारा, उत्तर पलाश गाछी, प्राणपुर, पियारपुर आदि क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में अनियमितता को लेकर सदस्यों ने सवाल उठाए. वहीं मनरेगा, स्वास्थ्य विभाग, जनवितरण प्रणाली से संबंधित विषयों पर बिंदुवार चर्चा की गयी. मौके पर उपप्रमुख जियाउल शेख, बीडीओ अविनाश पुर्णेंदु, सीओ यामुन रविदास, बीइइओ सुबोध कुमार राय, मो शाहजहां, प्रियरंजन घोष, अतुल कुमार, जेइ गोपीनंदन टुडू, एई उमर फारुक, पंसस फरमान शेख, मो इब्राहिम, जियाउल हक, अपूर्व स्वर्णकार, रीना बीवी, अनिता देवी सहित अन्य उपस्थित थे.