बदहाली . बारिश ने खोली नप की सिवरेज व्यवस्था की पोल, कई मुहल्लों में घुसा बारिश का पानी
Advertisement
जयप्रकाश नगर की सड़कें जलमग्न
बदहाली . बारिश ने खोली नप की सिवरेज व्यवस्था की पोल, कई मुहल्लों में घुसा बारिश का पानी बारिश ने जिले के सिवरेज सिस्टम की पोल खोल दी है. कई मुहल्लों में बारिश का पानी भर गया है. इस कारण आवागमन करने में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बीमारी […]
बारिश ने जिले के सिवरेज सिस्टम की पोल खोल दी है. कई मुहल्लों में बारिश का पानी भर गया है. इस कारण आवागमन करने में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बीमारी फैलने का भी डर सता रहा है.
साहिबगंज : स्वच्छ भारत मिशन अभियान साहिबगंज में दम तोड़ता नजर आ रहा है. थोड़ी से बारिश के बाद ही शहर के रिहायशी इलाके जयप्रकाश नगर के वार्ड नंबर 21 का हाल बुरा हो गया है. मुहल्ले में शहर के नामचीन डॉक्टर, प्रोफेसर, कई संस्थाएं, प्ले स्कूल व एक अच्छी खासी लगभग आठ हजार की आबादी रहती है. लेकिन विडंबना देखिये इस वार्ड में नाली की व्यवस्था नहीं होने की वजह से पूरा का पूरा सड़क जलमग्न हो गया है. मुहल्लावासी पवन यादव, विजय साह, कहते है कि गंदे नाले का पानी सड़कों पर बह रही है. ये परेशानी एक माह से बनी हुई है. लोगों ने इसके लिये नगर पर्षद से कई बार शिकायत की.
लेकिन शिकायत का कोई असर नहीं हुआ मुहल्लेवासी सुनील मिश्रा, रणविजय यादव, विक्की तिवारी समस्या बताते हुये कहा कि हमने देखा कैसे लोग गंदे नाले के पानी को पार कर के अपन काम करने जाते है कैसे बच्चे स्कूल जाते है. पूरा गंदगी ही गंदगी इससे मच्छर भी खूब पनप रहे है. लोग बीमार भी खूब हो रहे है लेकिन तंत्र बेफिक्र है. मुहल्लेवासियों ने सोमवार को कई स्थानीय लोगों की इस समस्या को लेकर नगर पर्षद के कार्यालय ये जानने के लिये 12 बजे कार्यालय पहुंचे. लेकिन वहां कोई भी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद नहीं थे. यह हाल सिर्फ जयप्रकाश नगर का ही नहीं है. अपितु सभी मुहल्लों का यही हाल है. पहले ही स्थिति नारकीय थी रही सही जो कसर थी वह सीवरेज सिस्टम के काम होने से पूरी तरह नष्ट हो चुका है. जिससे की नाले के पानी सड़कों पर बहना शुरू हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement