17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुल निर्माण में गड़बड़ी पर भड़के ग्रामीण, किया प्रदर्शन

पहाड़ी बाेल्डर इस्तेमाल करने का लगाया आरोप बिना योजना का सूचना पट्ट लगाये हो रहा है काम जिप सदस्य से की कम मजदूरी देने की शिकायत बोरियो : प्रखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चालधोवा से अमरपुर गांव तक 6.85 किलोमीटर लंबी सड़क में बन रहे पुल निर्माण में गड़बड़ी का आरोप […]

पहाड़ी बाेल्डर इस्तेमाल करने का लगाया आरोप

बिना योजना का सूचना पट्ट लगाये हो रहा है काम
जिप सदस्य से की कम मजदूरी देने की शिकायत
बोरियो : प्रखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चालधोवा से अमरपुर गांव तक 6.85 किलोमीटर लंबी सड़क में बन रहे पुल निर्माण में गड़बड़ी का आरोप लगाते ग्रामीणों ने विरोध किया है. रविवार को दक्षिणी भाग जिप सदस्य वरण किस्कू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने निर्माण कार्य बंद कराते विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बताया कि धोबनी गांव समीप पुल निर्माण में संवेदक द्वारा नियमों को ताक पर रख कर काम कराया जा रहा है.
पहाड़ी गोल बोल्डर का इस्तेमाल हो रहा है. विरोध कर रहे ग्रामीणों कम मजदूरी देने की भी शिकायत जिप सदस्य से की है. मिली जानकारी के अनुसार मेसर्स किरण देवी कंस्ट्रक्शन भवानीपुर जोधाडीह मोड़ चास बोकारो द्वारा सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. जेइ की अनुपस्थित में मुंशी के भरोसे कार्य कराया जा रहा है. योजना का सूचना पट्ट भी नहीं लगाया गया है. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य की जांच कर कंसट्रक्शन कर्मी पर कार्रवाई की मांग की. मालूम हो कि पिछले दिनों जिप अध्यक्षा रेणुका मुर्मू ने पुल निर्माण में अनियमितता बरते जाने को लेकर निर्माण कार्य बंद कराया था.
निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा गड़बड़ी की जा रही है. बाल मजदूरों को लगाया गया है. सड़क निर्माण की जांच कराने को लेकर डीसी से वार्ता की जायेगी.
वरण किस्कू, जिप सदस्य
पुल निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत मिलने पर जांच करायी जायेगी. दोषी पाये जाने पर संवेदक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डॉ शैलेश चौरसिया, डीसी, साहिबगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें