बोरियो : थाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार समीप गुरुवार दोपहर पिकअप (डब्लूबी57सी3436) वैन की चपेट में आने से बोरियो संताली निवासी छोटा मताल टुडू का दो वर्षीय बालक बुधु टुडू गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद चालक पिकअप लेकर फरार हो गया. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने पिकअप को जब्त कर मामले की सूचना बोरियो थाना को दी. साथ ही घायल के उपचार हेतु सीएचसी में भरती कराया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमेश चौरसिया ने घायल का प्राथमिक उपचार के बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल साहिबगंज रेफर कर दिया.
साथ ही बताया कि घायलो के दाये पैर की जांघ व पेट पर गंभीर चोट लगी है. प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार बोआरीजोर की ओर से तेज रफ्तार पिकअप बोरियो की ओर आ रही थी. इसी क्रम में सड़क किनारे खड़े दो वर्षीय बुधु टुडू को धक्का मार दिया. बोरियो थाना प्रभारी सुशील कुमार ने पिकअप को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू कर रही है.