साहिबगंज : सोशल मीडिया पर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व एवं देश के प्रति आपत्तिजनक वीडियो अपलोड मामले में एसपी पी मुरूगन के नेतृत्व में गुरुवार को मजहर टोला निवासी मो समीर अंसारी एवं मो आदिल कमरान को गिरफ्तार किया गया. दोनों को अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अनुप तिर्की के न्यायालय में हाजिर किया. इसके बाद जेल भेज दिया गया. बता दें मंगलवार को सोशल मीडिया पर इन आरोपितों ने देश व प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो अपलोड किया था.
इसके वायरल होते ही एसपी ने इसे गंभीरता से लिया और आरोपितों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि मो शमीम एवं मो एजाज ने मिलकर वीडियो बनाया. मो आदिल कमरान ने अपनी मोबाइल का प्रयोग करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो को अपलोड किया. जिरवाबाड़ी ओपी थाना प्रभारी परशुराम पासवान ने बताया कि बोरियो जिरवाबाड़ी थाना कांड संख्या 151/17 दर्ज किया गया है.
अभियुक्त मो समीर अंसारी, मो आदिल एवं मो एजाज के विरुद्ध भादवि की धारा 153 ए, 153 बी, 124 ए एवं 66 ए आइटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अभियुक्त मो समीर अंसारी एवं मो आदिल कमरान को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया. इसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया. मो एजाज की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है.