21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश के ढाई लाख पंचायतों में दिसंबर 2018 तक हाइस्पीड इंटरनेट : सिन्हा

साहिबगंज/राजमहल : राजमहल रेलवे मैदान में एनटीपीसी कहलगांव के सौजन्य से सबका साथ-सबका विकास सम्मेलन का आयोजन मंगलवार को किया गया. इस अवसर पर रेल राज्य मंत्री सह संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि तीन पहाड़ रेलवे स्टेशन पर जल्द ही कई महत्वपूर्ण ट्रेनों से ठहराव होगा. कार्यक्रम के बाद साहिबगंज में आयोजित प्रेस […]

साहिबगंज/राजमहल : राजमहल रेलवे मैदान में एनटीपीसी कहलगांव के सौजन्य से सबका साथ-सबका विकास सम्मेलन का आयोजन मंगलवार को किया गया. इस अवसर पर रेल राज्य मंत्री सह संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि तीन पहाड़ रेलवे स्टेशन पर जल्द ही कई महत्वपूर्ण ट्रेनों से ठहराव होगा.

कार्यक्रम के बाद साहिबगंज में आयोजित प्रेस वार्ता में श्री सिन्हा ने कहा : देश के ढाई लाख ग्राम पंचायतों में दिसंबर 2018 तक हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा शुरू हो जायेगी. साहिबगंज के नौ ब्लॉक के 166 ग्राम पंचायतों में ऑप्टिकल फाइबर पहुंच गया है. 88 ग्राम पंचायतों में जीपान इक्यूपमेंट लग गये. वहीं 30 जून 2017 तक सभी ग्रामीणों में जीपान इक्यूपमेंट से जोड़ा जायेगा. केवल दियारा क्षेत्र में थोड़ा समय लग सकता है.

देश के ढाई लाख पंचायतों में…
साहिबगंज में 340 किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर डाला गया है.
इसके अलावा भागलपुर में 14.5 करोड़ के गुड्स शेड, दो लिफ्ट व दो स्केलेटर के अलावे वाटरपीट का भी निर्माण होगा. वहीं बरहरवा में भी दो लिफ्ट, मालदा में दो, भागलपुर, कहलगांव, बरहरवा, फरक्का और मालदा रेलवे स्टेशनों में सीसीटीवी लगाये जायेंगे. वहीं साहिबगंज पुल के बारे में पूछे जाने पर श्री सिन्हा ने बताया कि पुल बन जाने के बाद उसे रेल से भी जोड़ा जा सकता है. लेकिन इसका सर्वे कराकर देखने के बाद ही आगे का निर्णय लिया जायेगा. अवसर पर राजमहल विधायक सह भाजपा प्रदेश महामंत्री अनंत कुमार ओझा, बोरियो विधायक ताला मरांडी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष हेमलाल मुर्मू, रामानंद साह, प्रमोद पांडेय, महेंद्र पोद्दार, पंकज चौधरी, गणेश प्रसाद तिवारी, अजय मिश्रा, पूनम किरण, चौरसिया सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
झारखंड में बढ़ा रेलवे का निवेश
श्री सिन्हा ने कहा कि 70 वर्षों में जिस अनुपात में रेल यात्री बढ़े हैं. उस अनुपात में रेलवे का नेटवर्क नहीं बढ़ा है. बताया कि मोदी सरकार आने के बाद झारखंड में रेलवे का निवेश बढ़ा है. वर्ष 2013-14 में 457.2 करोड़ रुपये झारखंड में रेलवे द्वारा निवेश किया गया था. जो 2015-16 में बढ़कर 1894 करोड़ 2016-17 में 2235 करोड़ और 2017-18 में 2583 करोड़ रुपये का निवेश झारखंड में हुआ है. 100 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों को वाई-फाई से जोड़ा गया है.
राजमहल में सबका-साथ, सबका विकास सम्मेलन
प्रेस वार्ता में बोले रेल राज्यमंत्री
साहिबगंज पुल निर्माण के बाद रेल पुल के लिए तकनीकी सर्वे कराया जायेगा
भागलपुर में भी 14.5 करोड़ के गुड्स शेड, दो लिफ्ट व दो स्केलेटर के अलावा वाटरपीट का होगा निर्माण
बरहरवा, मालदा में लिफ्ट व भागलपुर, कहलगांव, फरक्का और मालदा में लगेगा सीसीटीवी
साहिबगंज में 22 करोड़ की लागत से 24 कोच की वाॅशिंग पीट का बजट भी स्वीकृत
मोदी सरकार के तीन वर्ष की उपलब्धि गिनाये
साहिबगंज में बनेंगे तीन रेल ओवरब्रिज
शहर के पूर्वी छोर एलसी नंबर 56 पर 41 करोड़ व एलसी 82 में 40.5 करोड़ की लागत से रेलवे ओवरब्रिज बनेगा. जिसकी निविदा अगस्त 2017 में निकाली जायेगी. जबकि तीनपहाड़ में एलसी नंबर 47 में 40 करोड़ की लागत से राज्य सरकार के खर्च पर रेलवे ओवरब्रीज का निर्माण किया जायेगा. साहिबगंज में 22 करोड़ की लागत से 24 कोच की वाॅसिंग पीट का बजट भी स्वीकृत है. जिसके बाद इस रेलखंड पर ट्रेनों का संख्या बढ़ जायेगी. वहीं साहिबगंज में दो लिफ्ट ओर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें