30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महंगा होगा बालू और स्टोन चिप्स लेना, देना पड़ेगा यूजर चार्ज, जानें अब कितना करना होगा भुगतान

बालू, स्टोन चिप्स के चार्जेस अब महंगा पड़ेगा क्यों कि तमाम खनिजों पर यूजर चार्ज लगना शुरू हो गया है. जिसका प्रभाव बालू और गिट्टी की कीमतों पर पड़ने लगा है.

रांची: झारखंड में फरवरी माह से बालू, स्टोन चिप्स (गिट्टी) समेत तमाम खनिजों पर यूजर चार्ज लगना शुरू हो गया है. इसका सीधा प्रभाव बालू और गिट्टी की कीमतों पर पड़ने लगा है. एक ट्रक गिट्टी लेने पर अब 2400 रुपये अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा. वहीं एक ट्रक बालू लेने पर भी 600 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक अतिरिक्त भुगतान करना होगा. कुछ इलाकों में अब यूजर चार्ज लगना शुरू भी हो गया है.

पथ निर्माण विभाग ने जारी किया था आदेश : दरअसल 16 सितंबर 2021 को पथ निर्माण विभाग ने गजट नोटिफिकेशन जारी किया था. द इंडिया टोल्स (झारखंड अमेंडमेंट) एक्ट 2022 में झारखंड सरकार ने एनएच को छोड़कर राज्य से गुजरनेवाली सड़कों, पुलों, फ्लाई ओवर, आरअोबी, बाइपास, टनल आदि पर मिनरल कैरिंग व्हीकल पर यूजर चार्ज लगाने का प्रावधान किया है.

इससे संबंधित रूल को द झारखंड हाइवे (डिटरमिनेशन अॉफ रेट्स एंड कलेक्शन) अमेंडमेंट रूल 2021 नाम दिया गया है. यानी राज्य के सड़क परिवहनों का इस्तेमाल करने पर यूजर चार्ज देना होगा. नगर निगम, नगर बोर्ड, नगरपालिका, जिला परिषद, अधिसूचित क्षेत्र, ग्राम पंचायत, कैंटोनमेंट बोर्ड आदि के इलाकों में मैकेनिकल वाहनों को यूजर चार्ज देना होगा.

यूजर चार्ज आने और जाने दोनों का देना होगा. यानी एक ओर जाने पर 600 रुपये और लौटने पर 600 रुपये देना होगा. यह किसी प्रकार के खनिजों की ढुलाई पर देना होगा. कैबिनेट की मंजूरी भी ली जा चुकी है. इसके बाद 28 दिसंबर 2021 को खान विभाग के निदेशक अमित कुमार ने सभी जिला खनन पदाधिकारियों को पत्र भेजकर यूजर चार्ज वसूलने का निर्देश दिया है. यह यूजर चार्ज कोयला, बालू, पत्थर की ढुलाई में लिया जा रहा है.

स्टोन चिप्स पर 2400 रुपये अतिरिक्त देने होंगे :

झारखंड राज्य पत्थर व्यवसायी संघ के अध्यक्ष चंद्रेश्वर प्रसाद सिन्हा ने बताया कि एक फरवरी से यूजर चार्ज लगना शुरू हो गया है. इसे आरसीडी टोल भी कहा जाता है. इसमें पत्थर खदान से पत्थर क्रशर तक भेजा जाता है, तो 600 रुपये ले जाने का और लौटने पर 600 रुपये यानी 1200 रुपये देने पड़ते हैं. इसके बाद क्रशर से यूजर तक चिप्स भेजने पर आने और जाने पर 1200 रुपये. यानी एक ही ट्रक पत्थर पर 2400 रुपये आरसीडी टोल देने पड़ेंगे.

वहीं बालू के लिए एक ही बार यूजर चार्ज लगेगा. वजह है कि बालू सीधे बालू घाट से उठा कर यूजर तक पहुंचाया जाता है, इसलिए 1200 रुपये ही यूजर चार्ज लगेंगे.

महंगे हुए चिप्स और बालू :

एक फरवरी से पहले एक टर्बो ट्रक चिप्स या गिट्टी लेने पर छह हजार रुपये देने पड़ते थे. फरवरी माह से इसकी कीमत 8200 रुपये हो गयी है. वहीं एक टर्बो ट्रक बालू की कीमत तीन हजार रुपये थी, जो अब 4200 रुपये हो गयी है.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें