13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi: ओलंपियन निक्की प्रधान ने किया कल्टफिट जिम का उद्घाटन, रितिक रोशन समेत कई स्टार हैं ब्रांड एंबेस्डर

रांची के लालपुर में कल्टफिट जिम का उद्घाटन निक्की प्रधान ने किया. जिसमें उपमहापौर अजय नाथ शहदेव समेत कई लोग उपस्थित थे, इस जिम के ब्रांड एंबेस्डर रितिक रोशन, टाइगर श्रॉफ, नोरा फतेही हैं

sports day 2021 jharkhand रांची : खेल दिवस के अवसर पर रांची के लालपुर में नेशनल ब्रांड के कल्टफिट जिम का उद्घाटन हुआ, जिसका उद्घाटन हॉकी खिलाड़ी में निक्की प्रधान ने फीता काट कर किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल जीवन में बहुत अहम रोल प्ले करता है, सबको अपनी फिटनेस में ध्यान देना चाहिए. इससे सेहत और मन दोनों तंदुरुस्त रहता है.

जिम निदेशक शांतनु बजाज ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमारे रांची शहर में भी अब आपके फिटनेस के लिए कल्टफिट जिम उपलब्ध है. इसके ब्रांड एंबेस्डर रितिक रोशन, टाइगर श्रॉफ, नोरा फतेही है. उन्होंने बताया कि बाकी ट्रेडिशनल जिम से बिल्कुल अलग है, जहां सिर्फ आपके लुक पर हीं नहीं बल्कि आपके अंदर की स्ट्रेंथ पर भी फोकस किया जाता है.

जो कि ओवरऑल फिटनेस के लिए बिल्कुल जरूरी है. इसी कांटेक्ट के कारण कल्टफीट बाकी जिम से बिल्कुल अलग है. इस अवसर पर रांची के पूर्व उपमहापौर अजय नाथ शहदेव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. आपको बता दें कि नेशनल ब्रांड का जिम रांची में खुलने से फिटनेस प्रेमी काफी खुश हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें