27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची-मुरी मार्ग पर काट डाले गये एक हजार से अधिक पेड़

रांची-मुरी मार्ग पर नामकुम-अनगड़ा सेक्शन की चौड़ीकरण कार्य में अब तक एक हजार से अधिक पेड़ काट डाले गये हैं. 17.7 किमी लंबी चौड़ीकरण कार्य में कुल 3200 पेड़ों को काटा जाना है. पेड़ काटने को लेकर वन विभाग ने सशर्त अनुमति दे दी है. पेड़ के काटने जाने के बाद तीन गुणा अधिक पेड़ लगाने का निर्देश पथ निर्माण विभाग को दिया गया है.

अनगड़ा. रांची-मुरी मार्ग पर नामकुम-अनगड़ा सेक्शन की चौड़ीकरण कार्य में अब तक एक हजार से अधिक पेड़ काट डाले गये हैं. 17.7 किमी लंबी चौड़ीकरण कार्य में कुल 3200 पेड़ों को काटा जाना है. पेड़ काटने को लेकर वन विभाग ने सशर्त अनुमति दे दी है. पेड़ के काटने जाने के बाद तीन गुणा अधिक पेड़ लगाने का निर्देश पथ निर्माण विभाग को दिया गया है. इधर, अचानक इतनी बड़ी संख्या में पेड़ों काट दिये जाने के बाद पूरा क्षेत्र वीरान हो गया है. ग्रामीणों और राहगीरों को कहीं भी पेड़ का छाया नसीब नहीं हो रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार पेड़ों के काटे जाने से पर्यावरण पर भी असर पड़ा है. आमतौर पर पेड़ों के रहने के कारण शाम में लोगों को ठंडी हवा का एहसास होता था, लेकिन पेड़ के काट दिये जाने के कारण रात में भी लोगों के पसीने छूट रहे हैं. काटे गये पेड़ों की लकड़ियों को वन विभाग ने डिपो में जमा कर रखा है. इसकी नीलामी की जायेगी. पेड़ों के काटे जाने से मार्ग पर जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो रही है. इधर, सड़क चौड़ीकरण कार्य प्रगति पर है. मार्ग पर नये पुल-पुलियों का निर्माण हो रहा है. वहीं अतिक्रमण हटाने का भी काम हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें