25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के सूबेदार ने गलवान घाटी में चीनी सैनिकों को सिखाया था सबक, सांसद संजय सेठ ने कारगिल विजय दिवस पर किया सम्मानित

Kargil Vijay Diwas 2020, Jharkhand News, Ranchi News, Sanjay Seth, Galvan Valley, Ladakh: रांची : कारगिल विजय दिवस पर रांची के लोकसभा सदस्य संजय सेठ ने सूबेदार आशुतोष कुमार सिंह को सम्मानित किया. सूबेदार आशुतोष कुमार के रांची स्थित घर जाकर सांसद ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उनका हाल-चाल जाना. आशुतोष कुमार ने गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से लोहा लिया था. चीन की सेना से झड़प में वह घायल हो गये थे. स्वास्थ्य लाभ के लिए इन दिनों रांची आये हुए हैं.

रांची : कारगिल विजय दिवस पर रांची के लोकसभा सदस्य संजय सेठ ने सूबेदार आशुतोष कुमार सिंह को सम्मानित किया. सूबेदार आशुतोष कुमार के रांची स्थित घर जाकर सांसद ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उनका हाल-चाल जाना. आशुतोष कुमार ने गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से लोहा लिया था. चीन की सेना से झड़प में वह घायल हो गये थे. स्वास्थ्य लाभ के लिए इन दिनों रांची आये हुए हैं.

सूबेदार आशुतोष कुमार ने श्री सेठ को बताया कि लेह-लद्दाख में स्थित गलवान घाटी में भारत के वीर सैनिकों चीनी सैनिकों के दांत खट्टे कर दिये थे. इसी झड़प में वह बुरी तरह घायल हो गये. स्वास्थ्य लाभ के लिए उन्हें छुट्टी दी गयी है. आशुतोष कुमार ने कहा कि हमें गर्व है कि हम भारत माता की संतान हैं. कहा कि अगर डॉक्टर परमिट करें, तो वह सरहद पर जाकर भारत मां की सेवा के लिए तैयार हैं. सेना भी आदेश देगी, वह अपनी वर्दी में सीमा पर डट जायेंगे.

इस अवसर पर श्री सेठ ने कहा कि अपने अदम्य साहस और वीरता से भारत मां की आन-बान और शान की रक्षा करने वाले सैनिक को सम्मानित करके वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. कहा कि रांची के हमारे वीर सैनिक आशुतोष कुमार सिंह, जो पुंदाग स्थित मानसरोवर नगर में रहते हैं, ने गलवान घाटी में अपनी वीरता का परिचय दिया. चीनी सैनिकों के छक्के छुड़ा दिये. हालांकि, वह खुद भी घायल हो गये, लेकिन वतन पर आंच नहीं आने दी.

Also Read: कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर इलाज के अभाव में तड़पकर मर गया बीएसएफ का जवान, कोरोना रिपोर्ट का इंतजार करते रहे डॉक्टर

संजय सेठ ने कहा आज हमें वीर सैनिकों को सम्मानित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. सेना के अदम्य साहस, पराक्रम और बलिदान हमें याद दिलाती है कि हमारे जवानों ने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राण न्योछावर किये हैं. उन शहीदों की वजह से ही हम आज अपने घरों में चैन की नींद सो पाते हैं. इसलिए देशवासियों का कर्तव्य है कि वह वीर सिपाहियों का सम्मान करें. उन पर गर्व करें.

श्री सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ में ऐसे वीर सैनिकों को याद करते हुए उनकी वीरता को, उनके शौर्य और पराक्रम को नमन किया. श्री सेठ ने सूबेदार आशुतोष कुमार से कहा, ‘आप जैसे वीर सपूतों को जन्म देने वाले माता-पिता को भी नमन करता हूं. झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता की तरफ से आपका अभिनंदन है. आप जल्द स्वस्थ हों, भगवान से ऐसी कामना करता हूं.’

Also Read: कौन बनेगा झारखंड का नया पुलिस महानिदेशक, हेमंत सोरेन सरकार ने यूपीएससी को भेजे ये 5 नाम

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें