37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand Weather Forecast: गर्मी से बेहाल रांची, 41.6 डिग्री पहुंचा पारा, जानिए अन्य शहरों का हाल

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में सूरज आग उगल रहा है. गर्मी का पारा बढ़ता जा रहा है. आलम ये है कि, गर्मी के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. राजधानी रांची का भी बुरा हाल है. रांची में गुरुवार को अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. जो इस साल का सबसे गर्म दिन रहा.

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में गर्मी और लू का कहर गुरुवार को भी जारी रहा. राज्य के सभी जिलों का अधिकतम तापमान 41 डिग्री से अधिक पहुंच गया, जबकि राजधानी रांची में गुरुवार को अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. 2022 में अब तक का सबसे गरम दिन रहा. इधर, मेदिनीनगर का अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस और जमशेदपुर का 44.6 डिग्री सेल्सियस रहा.

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड में दो दिनों तक यही स्थिति बने रहने की संभावना है, जबकि 30 अप्रैल से मुख्य रूप से झारखंड के उत्तर-पूर्वी इलाके में मौसम में बदलाव संभव है. आकाश में बादल छाये रहेंगे व कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.

जनजीवन अस्त-व्यस्त

गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कों पर चलना दूभर हो गया है. फसल और सब्जी झुलसने लगी है. पशुपालकों को भी अपने पशुओं की सुरक्षा को लेकर चिंता सता रही है.

फ्लैश बैक

  • 1999 में इस माह अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री था

  • 2020 में 28 अप्रैल को 56.4 मिमी हुई थी बारिश

बन रहा साइक्लोनिक सर्कुलेशन

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, पूर्वी यूपी से असम तक झारखंड व बिहार होते हुए एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है, जिसके 30 अप्रैल से सक्रिय होने की संभावना है. इसका असर झारखंड पर पड़ सकता है. रांची में 1999 में 30 अप्रैल को अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था. वहीं 2020 में 28 अप्रैल को रांची में 56.4 मिमी बारिश हुई थी.

जिला तापमान

रांची 41.6

हजारीबाग 43

देवघर 42

धनबाद 43

गिरिडीह 43

गोड्डा 42

जामताड़ा 42

पाकुड़ 42

जिला तापमान

साहिबगंज 42

कोडरमा 43

चतरा 45

गढ़वा 45

लातेहार 44

लोहदरगा 42

पलामू 45.8

बोकारो 41

जिला तापमान

रामगढ़ 42

हजारीबाग 43

खूंटी 41

गुमला 41

पू सिंहभूम 44.6

प सिंहभूम 44

सिमडेगा 43

सरायकेला 44

बिजली संकट जारी ग्रिडों को मिल रही आधी बिजली

गर्मी सितम ढा रहा है तो राजधानी के लोग बिजली कटौती से अलग परेशान हैं. अप्रैल में ही पारा 40 डिग्री के पार चला गया है. ऊपर से बिजली कटौती ने लोगों को बेहाल कर दिया है. वहीं, ग्रिडों को लगातार बिजली की लगभग आधी सप्लाई हो रही है. इस कारण दिन से लेकर रात तक बिजली कटौती बदस्तूर जारी है. बार-बार पावर कट से लोगों की नींद उड़ गयी है.

Also Read: Jharkhand Panchayat Chunav 2022: आज मिलेगा चुनाव चिह्न, जारी होगी चौथे चरण के नामांकन की अधिसूचना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें