28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जल्दी करें! झारखंड के उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन के लिए आवेदन की तारीख हो रही समाप्त, पढ़ें डिटेल्स

अगर आपको इस संबंध में और जानकारी चाहिए तो आप डीएसइ कार्यालय की वेबसाइट www.dseranchi.com से प्राप्त कर सकते हैं. बता दें कि सभी उत्कृष्ट विद्यालय सीबीएसई से मान्यता प्राप्त है.

झारखंड के उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. इसके लिए इच्छुक छात्र 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं. इस तारीख के बाद किसी भी सूरत में आवेदन नहीं लिया जाएगा. प्रवेश परीक्षा के लिए 19 मई की तिथि निर्धारित की गयी है. पहला मेरिट लिस्ट 22 मई जारी किया जायेगा. इसके बाद 23 मई से इच्छुक छात्रों के अभिभावक दाखिला अपने बच्चों को दिला सकेंगे. ये प्रक्रिया 8 जून तक चलेगा. नामांकन के लिए फॉर्म भी वेबसाइट पर उपलब्ध है.

कैसे प्राप्त कर सकेंगे जानकारी

अगर आपको इस संबंध में और जानकारी चाहिए तो आप डीएसइ कार्यालय की वेबसाइट www.dseranchi.com से प्राप्त कर सकते हैं. बता दें कि सभी उत्कृष्ट विद्यालय सीबीएसई से मान्यता प्राप्त है. इन सभी स्कूलों के सभी क्लासरूम डिजिटल से लैस होंगे. इसके अलावा हर कक्षा में डिजिटल बोर्ड, प्रैक्टिकल क्लास रूम, प्ले ग्राउंड, अत्याधुनिक साइंस लैब, पार्किंग समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.

राजधानी रांची के इन 5 स्कूलों का किया गया है चयन

झारखंड में 80 समेत रांची जिले के पांच स्कूलों को उत्कृष्ट विद्यालय में शामिल किया गया है. राजधानी के टीवीएस उच्च विद्यालय जगरनाथपुर, अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ जिला स्कूल, राजकीय बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय बरियातू, मॉडल स्कूल कांके व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नामकुम को इसके तहत चयन किया गया है.

किन विद्यालयों के लिए कितनी सीट है उपलब्ध

राजधानी रांची के टीवीएस उच्च विद्यालय जगन्नाथपुर में बालक व बालिका के लिए छठी कक्षा में 40, सातवीं में 32, आठवीं कक्षा में 15, नौवीं कक्षा में 80 और 11 वीं में 80 सीटें उपलब्ध हैं. जिला स्कूल में बालकों के लिए छठी में 80, सातवीं में 65, आठवीं में 48, नौवीं में 13, 11 वीं आटर्स व साइंस में 80-80 सीट और कॉमर्स में 40 सीट हैं. राजकीय बालिका उच्च विद्यालय बरियातू में छठी कक्षा में 80, 11 वीं आर्ट्स में 120 और साइंस व कॉमर्स में 40-40 सीट हैं. कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नामकुम में छठी कक्षा में 25 सीटें हैं. वहीं मॉडल स्कूल कांके में केवल 11 वीं के साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स में 40-40 सीटें हैं.

धनबाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने लिया जायजा

धनबाद जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार सोमवार को टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित एसएसएलएनटी राजकीय बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने आवेदनों की संख्या की जायजा लिया. डीएसइ ने कहा कि आवेदन आ रहे है लोगों में उत्साह है. 15 मई के बाद आवेदन नहीं लिया जाएगा, जो अभिभावक अपने बच्चियों का नामांकन यहां कराना चाहते है वह आवेदन कर सकते है. ज्ञात हो कि धनबाद के एसएसएलएनटी विद्यालय में कक्षा छठी, सातवीं व आठवीं में नामांकन की प्रक्रिया करायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें