36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जमीन विवाद मामले में राजधानी रांची में एक और हत्या, मांडर में शरीफ अंसारी की लाठी डंडे से पीट पीट कर हत्या

इस मामले में मृतक की पत्नी समीना खातून के बयान पर मांडर थाना में जोलहा टोली के चार लोगों जीवन मिंज, सतीश खलखो, कुलदीप खलखो व कंचन खलखो सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. चारों नामजद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

रांची : जमीन विवाद में मांडर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवाटांड़ मिशन निवासी शरीफ अंसारी (40 वर्ष) की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात करीब साढ़े आठ बजे चार लोग उसके घर बाइक से पहुंचे. इसके बाद पुश्तैनी जमीन के बारे में बात करने की बात कहकर उसे अपने साथ जोलहा टोली ले गये. वहां ले जाने पर शरीफ अंसारी का रस्सी से हाथ-पैर बांधने के बाद बेरहमी से लाठी से पिटाई कर हत्या कर दी गयी.

इस मामले में मृतक की पत्नी समीना खातून के बयान पर मांडर थाना में जोलहा टोली के चार लोगों जीवन मिंज, सतीश खलखो, कुलदीप खलखो व कंचन खलखो सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. चारों नामजद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सभी की उम्र 22 से 25 साल के करीब बतायी जा रही है. सभी आरोपी अलग-अलग परिवार से ताल्लुक रखते हैं.

मांडर थाना प्रभारी जंगबहादुर सिंह के मुताबिक अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने घटनास्थल से रस्सी व डंडा बरामद किया है. शुक्रवार की दोपहर शरीफ अंसारी के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया. वहीं देर शाम शव को सुपुर्दे खाक भी कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी अनिमेष नैथानी, इंस्पेक्टर संजीव कुमार जोलहा टोली पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों से बात कर हकीकत जानने का प्रयास किया. स्थिति तनावपूर्ण देख जैप के जवानों को भी मांडर थाना बुला लिया गया था.

25 डिसमिल जमीन बेचना चाहता था शरीफ, कुछ लोग कर रहे थे विरोध :

शरीफ अंसारी ने चार साल पूर्व जोलहा टोली की दूसरी युवती से दूसरी शादी की थी. जिससे उसके दो बच्चे भी हैं. उक्त युवती से शादी के बाद से ही शरीफ अंसारी कुछ लोगों के टारगेट में था. मृतक शरीफ अंसारी की पहली पत्नी समीना खातून ने बताया कि उसके पांच बच्चे हैं. पति खेती-बारी करते थे. जोलहा टोली में उनकी करीब 25 डिसमिल जमीन है, जिसे उसके पति बेचना चाहते थे. लेकिन जोलहा टोली के लोगों को इस पर एतराज था. इस कारण ही उनके पति की उन लोगों ने सामूहिक रूप से मिल कर पीट-पीट कर हत्या कर दी.

  • प्रथमदृष्टया हत्या के पीछे जमीन विवाद की बात आ रही सामने

  • घटनास्थल से पुलिस ने रस्सी व डंडा बरामद किया

  • मृतक की पत्नी ने चार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी

थाना पहुंचे ग्रामीण, कहा : मॉब लिंचिंग का है मामला

शरीफ अंसारी की हत्या की जानकारी मिलने पर शुक्रवार को करीब 150 ग्रामीण मांडर थाना पहुंचे. उन्होंने कहा कि यह मॉब लिंचिंग का मामला है. इसी धारा के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई होनी चाहिए.

जमीन की बात करने को घर से चार लोग ले गये थे

मृतक की पत्नी समीना खातून ने कहा कि उक्त चारों युवक जोलहा टोली स्थित उनकी पुश्तैनी जमीन के संबंध में बात करने की बात कह कर अपने साथ ले गये थे. कई घंटे बीत जाने के बाद मेरे पति जब घर नहीं लौटे, तब परिजन उनकी तलाश में जोलहा टोली की ओर निकले. इसी दौरान गांव से एक किलोमीटर दूर सड़क किनारे गंभीर अवस्था में घायल शरीफ अंसारी मिले.

उनका हाथ-पैर बंधा था. शरीर के कई अंग लाठी की मार से फट गया था. परिजनों ने इसकी सूचना मांडर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने हाथ-पैर खोलकर उन्हें रेफरल अस्पताल पहुंचाया. वहां स्थिति गंभीर देख डॉक्टर ने रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स लाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें