28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखण्ड में लगा कोविड-19 सेस, पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, व्यापारियों को देना होगा प्रोफेशनल टैक्स, शराब भी होगी महंगी

हेमंत सोरेन की कैबिनेट ने कोविड-19 लॉकडाउन की वजह से आर्थिक वृद्धि की थमी हुई रफ्तार को गति देने के लिए पेट्रोल एवं डीजल समेत कई चीजों पर अतिरिक्त टैक्स व सेस लगा दिया है. अतिरिक्त टैक्स लगने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान पर पहुंच गयी हैं. पूर्वी भारत में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल अब झारखंड में हो गया है. सरकार को अनुमान है कि इससे 144 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होगी. इतना ही नहीं, वन भूमि में खनन पर सेस लगाकर 500 से 600 करोड़ की अतिरिक्त आय का लक्ष्य झारखंड सरकार ने रखा है. सरकार ने व्यापारियों पर भी प्रोफेशनल टैक्स लगाने का फैसला किया है.

रांची : हेमंत सोरेन की कैबिनेट ने कोविड-19 लॉकडाउन की वजह से आर्थिक वृद्धि की थमी हुई रफ्तार को गति देने के लिए पेट्रोल एवं डीजल समेत कई चीजों पर अतिरिक्त टैक्स व सेस लगा दिया है. अतिरिक्त टैक्स लगने के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान पर पहुंच गयी हैं.

सरकार को अनुमान है कि इससे 144 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होगी. इतना ही नहीं, वन भूमि में खनन पर सेस लगाकर 500 से 600 करोड़ की अतिरिक्त आय का लक्ष्य झारखंड सरकार ने रखा है. सरकार ने व्यापारियों पर भी प्रोफेशनल टैक्स लगाने का फैसला किया है.

बुधवार (17 जून, 2020) को कैबिनेट की बैठक में खनिजों पर टैक्स और डीजल-पेट्रोल का मूल्य बढ़ाने का फैसला किया. साथ ही प्रोफेशनल टैक्स का दायरा बढ़ाते हुए इसमें व्यापारी वर्ग को भी शामिल कर लिया. पहले इसके दायरे में सिर्फ नौकरीपेशा और प्रोफेशनल ही थे. कैबिनेट ने आठ स्थानीय निकायों में चुनाव नहीं होने के कारण प्रशासक नियुक्त करने का फैसला किया है.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand Live Update : कोरोना से झारखंड में 10वीं मौत, रिम्स के कोविड19 वार्ड में महिला ने दम तोड़ा

कैबिनेट ने खनिजों पर सेस बढ़ाने का फैसला किया है. इसे ‘कोविड-19 सेस’ के नाम से जाना जायेगा. इसके दायरे में राज्य में कोयला सहित अन्य खनिजों का खनन करने वाली कंपनियां आयेंगी. कैबिनेट के फैसले के आलोक में प्रति मीट्रिक टन कोयला के डिस्पैच पर 10 रुपये, लौह अयस्क पर 5 रुपये, बॉक्साइट पर 20 रुपये, लाइमस्टोन पर 10 रुपये और मैंगनीज के डिस्पैच पर 5 रुपये प्रति मीट्रिक टन की दर से सेस लगेगा.

इतना ही नहीं, कैबिनेट ने वन उपज अधिनियम में संशोधन करते हुए वन क्षेत्र से निकाले जाने वाले खनिजों जैसे डोलोमाइट, फेल्सपार, कॉपर सहित अन्य सभी खनिजों पर 57 रुपये प्रति मीट्रिक टन की दर से सेस लगाने का फैसला किया है. इसके अलावा मोरम मिट्टी और पत्थर आदि पर 35 रुपये प्रति घन मीटर की दर से सेस लगाने का निर्णय हेमंत सोरेन सरकार ने लिया है.

कैबिनेट ने डीजल-पेट्रोल की कीमत में आंशिक वृद्धि की है. इससे अब डीजल पर 22 प्रतिशत वैट या 12.50 रुपये प्रति लीटर, इसमें जो अधिक हो, उसी दर पर वसूली जायेगी. पहले डीजल पर 22 प्रतिशत या 8.37 रुपये प्रति लीटर में से जो अधिक हो, उस दर से वसूली होती थी. पेट्रोल पर अब 22 प्रतिशत या 17 रुपये प्रति लीटर में से जो अधिक हो, उस दर पर वसूली की जायेगी. पहले यह 22 प्रतिशत या 15 रुपये प्रति लीटर था.

कैबिनेट सचिव ने बताया कि इस संशोधन से राज्य में पेट्रोल की कीमत 71.24 रुपये प्रति लीटर की जगह 73.24 रुपये प्रति लीटर हो जायेगी, जबकि डीजल का मूल्य अब 66.07 रुपये के बदले 66.83 रुपये प्रति लीटर हो जायेगा. कैबिनेट ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल(एटीएफ) पर 4 प्रतिशत के बदले 20 प्रतिशत की दर से वैट की वसूली करने का फैसला किया है. इससे 35 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व मिलने का अनुमान है.

Also Read: Galwan Valley, LAC, Ladakh: चीन के सैनिकों को सबक सिखाते हुए सीमा पर शहीद हुआ बहरागोड़ा का गणेश हांसदा

कैबिनेट ने प्रोफेशनल टैक्स वसूली के लिए वर्ष 2011 में बनाये गये नियम में संशोधन किया है. इसके तहत व्यापारियों को भी इस दायरे में शामिल कर लिया गया है. कैबिनेट के फैसले के आलोक में 5 लाख रुपये सालाना टर्नओवरवाले व्यापारियों से प्रोफेशनल टैक्स की वसूली नहीं होगी.

पांच से 10 लाख रुपये तक के टर्नओवर पर एक हजार रुपये सालाना, 10-25 लाख तक पर 1500 रुपये, 25-40 लाख तक पर 2000 रुपये और 40 लाख से अधिक पर 2500 रुपये सालाना प्रोफेशनल टैक्स लगेगा. इससे सरकार ने सालाना करीब 30 करोड़ रुपये के राजस्व का अनुमान है.

कैबिनेट ने स्थानीय निकायों को चुने हुए प्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त होने और कोविड-19 की वजह से चुनाव नहीं कराने के मद्देनजर आठ स्थानीय निकायों में प्रशासक नियुक्त करने का फैसला किया है. जिन स्थानीय निकायों में प्रशासकों की नियुक्ति होगी, उनमें देवघर,धनबाद, चास, चक्रधरपुर, झुमरीतिलैया, विश्रामपुर, कोडरमा और मझिआंव स्थानीय निकाय शामिल हैं.

Also Read: गलवान घाटी में साहिबगंज के कुंदन ने बिहार रेजिमेंट की शौर्य गाथा में नया अध्याय जोड़ा, शहीदों का बदला लेने के लिए अलग सोचें PM Modi
कैबिनेट के अन्य महत्वपूर्ण फैसले

  • शराब पर 10 प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने व होम डिलीवरी पर घटनोत्तर स्वीकृति

  • कोविड-19 में अप्रैल व मई में खाद्यान्न खरीदने व बांटने पर घटनोत्तर स्वीकृति

  • सड़क निर्माण की 20 परियोजनाओं के लिए नाबार्ड से 1025.53 करोड़ के कर्ज की घटनोत्तर स्वीकृति

  • सात ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजनाओं के लिए नाबार्ड से 236.92 करोड़ कर्ज की घटनोत्तर स्वीकृति

  • स्थानिक आयुक्त के सचिव का पदनाम बदल अब उप स्थानीय आयुक्त होगा

  • स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन को इ-स्टांपिंग का काम मनोनयन पर देने का फैसला

  • महिलाओं को एक रुपया में 50 लाख तक की संपत्ति निबंधित करने के नियम को खत्म करने पर घटनोत्तर स्वीकृति

  • रजिस्ट्री के लिए स्टांप के मूल्य का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकेगा

  • खूंटी और रामगढ़ इ-कोर्ट के लिए दो सिस्टम ऑफिसर के पद स्वीकृत

  • इ-कोर्ट प्रोजेक्ट के लिए दो प्रोग्राम ऑफिसर के पद सृजित

  • यूटीएल को झारनेट सेवा के लिए छह महीने , विप्रो के थर्ड पार्टी मूल्यांकन के लिए 10.13 करोड़ की लागत पर अवधि विस्तार

  • राज्य खाद्य प्रयोगशाला भर्ती नियमावली के गठन को मंजूरी

  • 15 साल से गायब चल रहे डॉ जावेद रेहान को बर्खास्त करने का फैसला

  • दुमका, हजारीबाग और पलामू मेडिल कॉलेज में मनोनयन के आधार पर कोविड-19 की जांच के लिए प्रयोगशाला लगाने का फैसला

  • दो प्रोटोकॉल आफिसर और तीन प्रोटोकॉल सहायक के पद सृजित

  • कोविड-19 में मजदूरों, यात्रियों व अन्य को कोरेंटिन करने के लिए जेसीएफ से 20 करोड़ रुपये अग्रिम स्वीकृत

  • मनरेगा में बेहतर काम के लिए भारत लाइवलीहुड मिशन के साथ एकरारनामे की सहमति

  • एजेंसी चार्ज के बदले संचालन अनुदान शब्द के इस्तेमाल का फैसला

  • आपदा प्राधिकार नियमावली स्वीकृत, मुख्यमंत्री प्राधिकार के अध्यक्ष और मुख्य सचिव इसके सचिव होंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें