26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google के लिए काम करेंगे झारखंड के तीन छात्र, बीआइटी मेसरा व देवघर में कर रहे पढ़ाई

गूगल ने अपनी सहायक कंपनियों के लिए झारखंड के बीआइटी से तीन स्टूडेंट्स का चयन किया है. इसके लिए उन्हें लाखों रुपये दिये जायेंगे. बीआइटी देवघर में इस वर्ष 80 फीसदी विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हुआ और उन्हें 5 लाख से 14 लाख रुपये तक का पैकेज मिला.

रांची : बीआइटी मेसरा रांची और देवघर कैंपस से तीन विद्यार्थियों का चयन गूगल समर ऑफ कोड प्रोग्राम के लिए हुआ है. इनमें बीआइटी मेसरा रांची कैंपस के विनीत सिंह, विवेक निगम और बीआइटी मेसरा देवघर कैंपस के स्वप्निल सिन्हा शामिल हैं.

Also Read: बीआइटी मेसरा में सात मई से ऑनलाइन होंगे एमबीए नामांकन के लिए साक्षात्कार

हर वर्ष होनेवाले प्रोग्राम में देश-विदेश से 55 हजार विद्यार्थी हिस्सा लेते हैं. 1200 विद्यार्थियों का चयन विभिन्न संस्थानों में कार्य अनुभव के लिए उनके काम और विभिन्न कंपनियों को भेजे गये प्रपोजल के आधार पर होता है. अब मई से अगस्त माह तक ये विद्यार्थी ज्यूलिप, सीइआरएन-एचएसएफ और विकिमीडिया फाउंडेशन के लिए काम करेंगे.

जानकारी के अनुसार, देश भर के विभिन्न तकनीकी संस्थानों से करीब 550 विद्यार्थियों का चयन प्रोग्राम के लिए हुआ है. बीआइटी देवघर कैंपस के छात्र स्वप्निल सिन्हा चयनित प्रतिभागियों में से एक हैं. स्वप्निल मूल रूप से गिरिडीह के हैं और बीआइटी मेसरा देवघर कैंपस के कंप्यूटर सांइस इंजीनियरिंग के द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी हैं.

Also Read: रांची : बीआइटी सिंदरी में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार 16 को

स्वप्निल ने बताया कि उन्होंने गूगल समर ऑफ कोड प्रोग्राम में हिस्सा लिया था. उन्होंने फरवरी से अप्रैल माह तक विकिपीडिया की सहायक कंपनी विकिमीडिया के लिए काम किया. स्वप्निल ने विकिमीडिया फाउंडेशन से जुड़कर उनके सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग से लेकर कोडिंग के काम सीखे और अपने वर्क एक्सपीरियंस से सॉफ्टवेयर डेवलपिंग प्रपोजल तैयार किया. इसके बल पर ही उनका चयन हुआ.

स्वप्निल ने बताया कि इस क्षेत्र में उनकी रुचि शुरू से रही है. स्वप्निल ने बताया कि वह अब अगस्त माह तक विकिमीडिया के साथ जुड़कर काम करेंगे. इसके लिए उन्हें गूगल फाउंडेशन की ओर से 3000 यूएस डॉलर यानी करीब दो लाख 20 हजार रुपये की स्कॉलरशिप मिलेगी. स्कॉलरशिप की रकम उन्हें तीन चरणों में दी जायेगी.

Also Read: रांची : बीआइटी मेसरा समेत आठ पॉलिटेक्निक कॉलेज में संचालित कोर्स की मान्यता खत्म

बीआइटी देवघर कैंपस के निदेशक प्रो आरसी झा ने स्वप्निल के चयन पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों का चयन अच्छी कंपनी में हो, इसके लिए उन्हें हर तरह से तैयार किया जाता है. इस वर्ष बीआइटी मेसरा देवघर कैंपस के 80 फीसदी विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हुआ है. विद्यार्थी पांच लाख रुपये से लेकर 14 लाख रुपये तक के पैकेज में चयनित हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें