25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स और सदर अस्पताल का होगा अपना ऑक्सीजन प्लांट, एक मिनट में तैयार होगा 2100 लीटर

मौजूदा संकट को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य के तीनों मेडिकल कॉलेज - रांची स्थित रिम्स, धनबाद स्थित पीएमसीचए, जमशेदपुर स्थित एमीजएम अस्पताल और रांची सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की योजना बनायी है. रिम्स में तैयार हो रहे ऑक्सीजन प्लांट की उत्पादन क्षमता 2100 लीटर प्रति मिनट होगी.

Jharkhand News, Ranchi News, Oxygen Plant In Ranchi रांची : कोरोना संक्रमण काल ने इंसान को ऑक्सीजन का असली कीमत का एहसास करा दिया है. मौजूदा समय में न सिर्फ झारखंड, बल्कि पूरा देश ऑक्सीजन की किल्लत झेल रहा है. झारखंड में केवल जमशेदपुर में ही ऑक्सीजन प्लांट है, जहां से पूरे राज्य के अस्पतालों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

मौजूदा संकट को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य के तीनों मेडिकल कॉलेज – रांची स्थित रिम्स, धनबाद स्थित पीएमसीचए, जमशेदपुर स्थित एमीजएम अस्पताल और रांची सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की योजना बनायी है. रिम्स में तैयार हो रहे ऑक्सीजन प्लांट की उत्पादन क्षमता 2100 लीटर प्रति मिनट होगी.

जानकारी के अनुसार, चारों ऑक्सीजन प्लांट राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) द्वारा लगवाये जा रहे हैं, जिसके लिए राशि केंद्र सरकार मुहैया करा रही है. रिम्स में सुपरस्पेशियलिटी विंग के पीछे ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. जल्द ही सदर अस्पताल में भी ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जायेगा.

रिम्स प्रबंधन के अनुसार, दो-तीन हफ्तों में ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो जायेगा. इसे चलाने के लिए आउटसोर्सिंग के तहत विशेषज्ञ कर्मचारियों और तकनीशियनों की नियुक्ति की जायेगी. खास बात यह है कि खुद का प्लांट होने से रिम्स ऑक्सीजन के मामले में जहां आत्मनिर्भर बनेगा, वहीं अन्य सरकारी और निजी अस्पतालों को भी ऑक्सीजन उपलब्ध करा सकेगा.

फिलहाल रिम्स में तीन लिक्विड ऑक्सीजन टैंक हैं, जिसके लिए जमशेदपुर स्थित प्लांट से ऑक्सीजन मंगाया जाता है. यही स्थिति अन्य मेडिकल काॅलेजों की भी है. जबकि सदर अस्पताल में मैनीफोल्ड पद्धति बेडों तक ऑक्सीजन पहुंचाया जाता है.

रिम्स की पुरानी बिल्डिंग के लिए भी तैयार हो रहा लिक्विड ऑक्सीजन टैंक :

रिम्स की पुरानी बिल्डिंग के लिए भी अलग से लिक्विड ऑक्सीजन टैंक तैयार कराया जा रहा है. प्रबंधन का कहना है 10 दिन के अंदर यह टैंक भी तैयार हो जायेगा. रिम्स निदेशक ने बताया कि जहां पहले से मैनीफोल्ड तैयार किया गया, उसे आपातकाल के लिए रिजर्व रखा जायेगा.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें