17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स निदेशक कार्यालय के पीछे खुलेगा कैंटीन

रांची. रिम्स निदेशक कार्यालय के पीछे खाली स्थान पर विद्यार्थियों व कर्मचारियों के लिए माॅर्डन कैंटीन का निर्माण किया जायेगा. कैंटीन को संचालित करने का काम आउटसोर्सिंग के माध्यम से होगा. कैंटीन में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक होगी. शीघ्र ही कैंटीन का निर्माण शुरू कर दिया जायेगा. कैंटीन में नाश्ता, चाय के अलावा […]

रांची. रिम्स निदेशक कार्यालय के पीछे खाली स्थान पर विद्यार्थियों व कर्मचारियों के लिए माॅर्डन कैंटीन का निर्माण किया जायेगा. कैंटीन को संचालित करने का काम आउटसोर्सिंग के माध्यम से होगा. कैंटीन में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक होगी. शीघ्र ही कैंटीन का निर्माण शुरू कर दिया जायेगा. कैंटीन में नाश्ता, चाय के अलावा अल्पहार की व्यवस्था भी होगी.

कैंटीन निर्माण करते समय खाली जमीन पर लगे पेड़-पौधे नहीं काटे जायेंगे. पेड़ों को बिना काटे ही उसे मॉर्डन कैंटीन का स्वरूप दिया जायेगा. यह बातें रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवाल ने कही. उन्हों ने कहा कि कैंटीन विद्यार्थियों व कर्मचारियों के लिए ही तैयार किया जायेगा. संचालन का जिम्मा निजी एजेंसी काे दी जायेगी.

अमूल का अाउटलेट भी खुलेगा : कैंटीन के पास ही अमूल का आउटलेट भी खुलेगा. अमूल ने रिम्स प्रबंधन से अस्पताल परिसर मेंं आउटलेट खोलने का आग्रह किया था, जिस पर रिम्स प्रबंधन ने अंतिम निर्णय ले लिया है. अाउटलेट में विद्यार्थियों को दूध, दही, घी, मक्खन एवं अमूल के सभी चीजें उपलब्ध करायी जायेगी. आउटलेट खुल जाने से विद्यार्थियों को दूध के लिए रिम्स से बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें