रांची: पंडरा पुलिस ने लूटकांड को अंजाम देनेवाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में हरमू रोड निवासी श्रवण टोप्पो उर्फ गुड्ड, विद्यानगर निवासी विकास सिंह व रातू रोड के आनंदपुरी निवासी छोटू पासवान शामिल हैं.
तीनों बाइक से चलते थे और महिला से चेन समेत बैंक से रुपये ले जानेवाले व्यक्ति से रुपये को लूटने की घटना में शामिल रहते थे. विकास पांच दिन पहले ही जेल से छूटा है. पुलिस ने उनके पास से लूट में प्रयुक्त सीबीजेड बाइक भी बरामद की है. सिटी एसपी अनूप बिरथरे के अनुसार दो दिन पहले ही श्रवण ने एक पंडित जी का थैला लूटा था.
भागने के क्रम में वह एक वाहन से टकरा कर गिर गया था, जिसके बाद वहां लोगों ने उसकी पिटाई की थी. उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया था. उसी की निशानदेही पर पुलिस ने अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
धुर्वा में महिला से चेन की छिनतई
धुर्वा थाना क्षेत्र के शर्मा रोड स्थित क्वार्टर संख्या-3016 निवासी रेणु सिंह के गले से बाइकर्स सोने की चेन छिन फरार हो गये. घटना दिन के लगभग 1.30 बजे की है. महिला अपनी पुत्री को संत थॉमस स्कूल परीक्षा दिलाने जा रही थी. स्कूल के समीप ही अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.