रांची: चलो, मेरा तो पूरा क्वेश्चन लड़ गया. कल रात ही वाट्सएप पर मुङो प्रश्नपत्र मिल गया था. गुरुवार को राजधानी के परीक्षा केंद्रों पर कई बच्चे परीक्षा के बाद इसी तरह की बात कर रहे थे. गुरुवार को सीबीएसइ 12वीं की मैथ की परीक्षा थी. प्रभात खबर ने इस सूचना पर सीबीएसइ के अधिकारियों से बात की. सीबीएसइ ने ऐसी किसी सुूचना से इनकार किया.
एक सेंटर पर सतीश (बदला हुआ नाम) ने कहा : चार बजे सुबह मेरे टय़ूशन सर क्वेश्चन लेकर आये थे. उसमें से सिर्फ एक क्वेश्चन नहीं लड़ा. कमोबेश पांच छह सेंटरों पर इसी तरह की बातचीत हो रही थी. बातचीत
में बच्चे भी थे और उनके अभिभावक भी. दो बच्चों ने दावा किया कि बुधवार शाम को उन्हें क्वेश्चन मिल गया और यह पूरी तरह लड़ गया.
फिजिक्स का पेपर लीक : मणिपुर में 12वीं फिजिक्स का प्रश्न लीक हो चुका है. इस वजह से वहां फिर से परीक्षा ली जा रही है.
सिर्फ मणिपुर में फिर से परीक्षा कराये जाने के खिलाफ एक याचिका दिल्ली हाइकोर्ट में भी दायर की गयी है. हाई कोर्ट ने बुधवार को सीबीएसइ को मामले की जांच का निर्देश दिया. इस संबंध में एक याचिका दायर कर मांग की गयी कि न केवल मणिपुर में, बल्कि पूरे देश में फिजिक्स की परीक्षा फिर से करायी जाये. बेंच ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 27 मार्च तय करने के साथ ही सीबीएसइ को आदेश दिया कि अपने रीजनल ऑफिस से पता करे कि पेपर लीक कैसे हुआ. आरोप है कि 12वीं फिजिक्स का पेपर सोशल साइट्स पर डाल दिया गया था.
प्रश्नपत्र थोड़ा कठिन था : एसएम ओमेर
डीपीएस स्कूल में गणित के शिक्षक एसएम ओमेर ने कहा कि प्रश्नपत्र में पूछे गये सवाल थोड़े कठिन थे. 90 प्रतिशत प्रश्न एनसीइआरटी किताब से पूछे गये है. 10 प्रतिशत प्रश्न बाहर से पूछे गये थे. जो बच्चे 100 प्रतिशत अंक लाने वाले हैं, उनके लिए थोड़ा कठिन होगा.
राजधानी के विभिन्न स्कूलों में 10वीं की परीक्षा चल रही है. शहर में हस्तलिखित प्रश्न बेचे जा रहे हैं, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि यह शुक्रवार को होनेवाली परीक्षा का है. यह प्रश्न प्रभात खबर के हाथ भी लगा. शुक्रवार को अंगरेजी की परीक्षा होगी. प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने वाले का दावा है कि शुक्रवार को होने वाली अंगरेजी की परीक्षा में यही प्रश्न पूछे जायेंगे. उसने यह भी दावा किया कि पूर्व में संपन्न विज्ञान और गणित का प्रश्नपत्र भी मिल गया था.