उन्होंने कहा कि हमने स्थानीय नीति ऐसी बनायी है, जिसका ज्यादा से ज्यादा लाभ झारखंड के लोगों को ही मिलेगा. आनेवाले समय में 270 और नियुक्तियां की जायेंगी. इसमें भी झारखंड के ही निवासियों को नौकरी मिलेगी. श्री दास गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन में नवनियुक्त फायर ब्रिगेड चालकों को नियुक्ति पत्र वितरण करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे.
Advertisement
नवनियुक्त सभी चालक झारखंड के
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्थानीय नीति को परिभाषित करने के नतीजे अब दिखने लगे हैं. स्थानीय निवासियों को इसका लाभ मिल रहा है. राज्य के लोगों को नौकरी मिल रही है. उन्होंने कहा कि नवनियुक्त 63 फायर ब्रिगेड चालकों में सभी झारखंड केेे हैं. इनमें से भी 29 […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्थानीय नीति को परिभाषित करने के नतीजे अब दिखने लगे हैं. स्थानीय निवासियों को इसका लाभ मिल रहा है. राज्य के लोगों को नौकरी मिल रही है. उन्होंने कहा कि नवनियुक्त 63 फायर ब्रिगेड चालकों में सभी झारखंड केेे हैं. इनमें से भी 29 जनजातीय समाज के हैं. यह सरकार के लिये हर्ष का विषय है कि राज्य के लोगों को नौकरी मिल रही है.
उन्होंने कहा कि हमने स्थानीय नीति ऐसी बनायी है, जिसका ज्यादा से ज्यादा लाभ झारखंड के लोगों को ही मिलेगा. आनेवाले समय में 270 और नियुक्तियां की जायेंगी. इसमें भी झारखंड के ही निवासियों को नौकरी मिलेगी. श्री दास गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन में नवनियुक्त फायर ब्रिगेड चालकों को नियुक्ति पत्र वितरण करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे.
विकसित झारखंड बनाने में निभायें भूमिका
श्री दास ने कहा कि आज चुने गये सभी प्रतिभागी नौजवान हैं. सभी अपना कर्तव्य समझें. आपदा की स्थिति में जल्द से जल्द घटनास्थल पर पहुंचने का प्रयास करें. मुस्तैदी के साथ अपने काम को अंजाम दें. आपकी जिंदगी में नया सबेरा आया है. अब आप सरकार के अंग हैं. अपनी जिम्मेवारी संभालें और विकसित झारखंड बनाने में अपनी भूमिका निभायें. कार्यक्रम में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, गृह विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे, पुलिस महानिदेशक, फायर ब्रिगेड सेवा के बीबी प्रधान, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार समेत काफी संख्या में वरीय पुलिस अधिकारी, सफल प्रतिभागी व अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement