विभिन्न करों सहित रांची में पेट्रोल की कीमत में 1.25 रुपये की वृद्धि हुई है. रांची में पेट्रोल की नयी कीमत 69.04 रुपये लीटर हो गयी है. डीजल के दाम में 1.09 रुपये की वृद्धि हुई है. रांची में डीजल की नयी कीमत 59.40 रुपये प्रति लीटर हो गयी है. रसोई गैस की कीमत में भी 79 रुपये की वृद्धि हुई है. रांची में अब 14 किलो का गैस सिलिंडर 619.50 रुपये में मिलेगा.
पेट्रोल 1.25, डीजल 1.09 रुपये महंगे
रांची. तेल कंपनियों ने पेट्रोल व डीजल की कीमतों में इजाफा किया है. पेट्रोल की कीमत में 1.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 89 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. बढ़ी हुई कीमतें बुधवार रात से लागू हो गयीं. इससे पहले 15 मई को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती […]
रांची. तेल कंपनियों ने पेट्रोल व डीजल की कीमतों में इजाफा किया है. पेट्रोल की कीमत में 1.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 89 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. बढ़ी हुई कीमतें बुधवार रात से लागू हो गयीं. इससे पहले 15 मई को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की गयी थी.
रांची में अभी हर दिन नहीं बदलेगा पेट्रोल-डीजल का रेट : एक जून से रांची में लागू होने वाले डायनेमिक प्राइसिंग अभी लागू नहीं होगा. यानी हर दिन पेट्रोल व डीजल के मूल्य में अभी परिवर्तन नहीं होगा. किसी कारणवश इसे स्थगित कर दिया गया है. कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि नयी तिथि की घोषणा जल्द की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement