18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों का खाता खोलने के लिए चले अभियान

रांची: मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने स्कूली बच्चों का खाता अभियान चला कर खोलने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि संबंधित बैंक के पदाधिकारी स्कूलों में कैंप कर आवेदन लें. जिला शिक्षा अधीक्षक एवं एलडीएम संयुक्त रूप से पूरे जिला में खाता खोलने के लिये कैंप लगायें. फिर खाता खोलने की कार्रवाई करें. मुख्य […]

रांची: मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने स्कूली बच्चों का खाता अभियान चला कर खोलने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि संबंधित बैंक के पदाधिकारी स्कूलों में कैंप कर आवेदन लें. जिला शिक्षा अधीक्षक एवं एलडीएम संयुक्त रूप से पूरे जिला में खाता खोलने के लिये कैंप लगायें. फिर खाता खोलने की कार्रवाई करें. मुख्य सचिव बुधवार को बैंकों के राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहीं थी.

श्रीमती वर्मा ने कहा कि राज्य में कुल 50 हजार महिला स्वयं सहायता समूहों को क्रेडिट लिंकेज उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है. जून में 17000 महिला स्वयं सहायता समूह को क्रेडिट लिंकेज उपलब्ध कराया जायेगा. ग्रामीण विकास विभाग द्वारा क्रेडिट लिंकेज का आवेदन पत्र संबंधित बैंक की शाखा को उपलब्ध कराया जायेगा. बैंक शाखाएं सभी आवेदनों को तुरंत स्वीकार कर 15 दिनों के अंदर क्रेडिट लिंकेज की स्वीकृति प्रदान करेंगी. क्रेडिट लिंकेज के एग्रीमेंट में लगने वाले स्टांप शुल्क को विमुक्त करने का प्रस्ताव शीघ्र ही मंत्रिपरिषद की स्वीकृति के लिए लाया जायेगा.

योजनाओं के तहत करें आवेदनों का सृजन
मुख्य सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना तथा स्टैंड-अप इंडिया के तहत लक्ष्य के अनुरूप आवेदनों का सृजन कर उसे स्वीकृति दी जाये. मुद्रा योजना तथा स्टैंड-अप इंडिया योजना के आवेदनों को जेनरेट करने में उद्योग विभाग तथा जिला उद्योग केंद्र विशेष रूप से सहयोग करेंगे. बैठक में कहा गया कि स्टैंप-अप इंडिया के तहत ग्रामीण बस सेवा के अंतर्गत चलने वाली बसों को वित्त पोषण उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जाये. बैठक में मुख्य रूप से सचिव योजना सह वित्त विभाग सत्येंद्र सिंह सहित विभिन्न बैंकों के पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें