17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएसटी निबंधन: वाणिज्य कर विभाग सचिव ने कहा, एक से 15 जुलाई तक ही निबंधन का अंतिम मौका

रांची: वाणिज्य कर विभाग के सचिव केके खंडेलवाल ने कहा है कि व्यवसायियों को जीएसटी में निबंधन कराने के लिए अंतिम मौका दिया गया है. व्यवसायियों को एक से 15 जुलाई तक जीएसटी में निबंधन कराने की छूट दी गयी है. पूर्व में 30 अप्रैल के बाद से जीएसटी में निबंधन बंद कर दिया गया […]

रांची: वाणिज्य कर विभाग के सचिव केके खंडेलवाल ने कहा है कि व्यवसायियों को जीएसटी में निबंधन कराने के लिए अंतिम मौका दिया गया है. व्यवसायियों को एक से 15 जुलाई तक जीएसटी में निबंधन कराने की छूट दी गयी है. पूर्व में 30 अप्रैल के बाद से जीएसटी में निबंधन बंद कर दिया गया था. अब पहली जुलाई से जीएसटी लागू करने के पहले व्यवसायियों को अंतिम अवसर दिया जा रहा है. इसके बाद भी निबंधन नहीं कराने वाले व्यापारियों को बाद में काफी परेशानी होगी.

श्री खंडेलवाल ने बताया कि राज्य के 90 हजार निबंधित व्यवसायियों में से 57 हजार ने जीएसटी के तहत निबंधन करा लिया है. 32 प्रतिशत व्यापारियों ने अभी तक अपना निबंधन नहीं कराया है. निबंधन नहीं कराने पर उनको आइटीसी का लाभ नहीं मिलेगा. उनके व्यापार पर बड़ा असर पड़ेगा.

श्री खंडेलवाल ने बताया कि विभाग द्वारा जीएसटी पर लगातार लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. अब तक सरकार की ओर से 150 प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा चुका है. अगले एक महीने में 170 अन्य जगहों पर प्रशिक्षण देने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. हर सेक्टर के लिए प्रशिक्षण की अलग-अलग व्यवस्था की गयी है. सभी जगहों पर हेल्प डेस्क भी बनाया गया है. फोन नंबर 0124-4688999 पर संपर्क कर जीएसटीएन हेल्प डेस्क से संपर्क किया जा सकता है. व्यापारी चाहें तो उनके संगठन की ओर से भी प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जा सकता है. राज्य सरकार इसमें पूरा-पूरा सहयोग करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें